‘राहुल गांधी गुड़गांव में लड़कियों संग डांस कर रहे थे, जयपुर में अश्लील डांस भी देखा..’ किसने कहे ये विवादित बोल?

जयपुर: जयपुर के सिविल लाइंस से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने विधानसभा में एक विवादास्पद बयान देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शर्मा ने कहा कि जब मुंबई पर 2008 में आतंकवादी हमला हुआ था, तब राहुल गांधी गुड़गांव में पार्टी कर रहे थे और लड़कियों के साथ डांस कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने जयपुर में अश्लील डांस भी देखा था.
गोपाल शर्मा का यह बयान विधानसभा और राज्य में चर्चा का विषय बन गया है और इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. शर्मा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका इस प्रकार का व्यवहार अत्यंत असंवेदनशील था.
इसके साथ ही गोपाल शर्मा ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो हालात हैं, वे एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा हैं. शर्मा ने कहा कि जिस तरह मुजीबुर्रहमान की हत्या की गई वैसी साजिश शेख हसीना की हत्या की रची गई थी.
उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि अभी भी बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बांग्लादेश के हालात में सुधार लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 18:59 IST