Religion
Never make this mistake while lighting the puja lamp | Vastu Tips : पूजा का दीया जलाते समय कभी न करें ये गलती, नहीं तो…

Published: Sep 25, 2023 11:27:13 am
– हिंदू धर्म में पूजा के समय दीपक जलाना आवश्यक माना जाता है, कारण इससे आरती करने का विधान भी है।
सनातन हिंदू परंपरा में हर व्यक्ति पूजा के दौरान अपने इष्टदेव के सामने दीया (Diya) यानि दीपक अवश्य रखता है। माना जाता है कि दीये के प्रकाश में ईश्वरीय कृपा बसती है। यह दीया ईश्वर (God) के नाम जलाया जाता है जिसके संबंध में माना जाता है कि यह दीया हमारे जीवन के समस्त दु:ख और परेशानी को दूर कर देता है। ऐसे में पूजा में जलाए जाने वाले दीपक (Lamp) का न सिर्फ धार्मिक व ज्योतिषीय बल्कि वास्तु महत्व भी माना जाता है। ऐसे में पूजा के दौरान दीपक जलाने को लेकर कुछ विशेष नियम व मान्यताएं भी हैं जो इस प्रकार हैं…