Sudden Cardiac Arrest 20 Year Old Youth Dies While Playing Cricket in Aravalli in Gujarat | क्रिकेट खेल रहे 20 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत, इंजीनियर की पढ़ाई कर रहा था युवक, परिवार में मातम

नई दिल्लीPublished: Jul 16, 2023 07:53:39 pm
Sudden Heart Attack: हार्ट अटैक से हंसते-खेलते मौत की एक और घटना सामने आई है। ताजा मामला गुजरात के अरवल्ली जिले से सामने आया है। जिसके बारे में सुनकर लोग हैरान है। यहां 20 साल के एक युवक की क्रिकेट खेलने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई।
क्रिकेट खेल रहे 20 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत
Sudden Heart Attack: बीते कुछ समय से खास कर कोरोना के बाद देश में हार्ट अटैक से मौत की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी है। लोग हंसते-खेलते मर रहे हैं। नाचते-नाचते या किसी एक्ट में एक्टिंग करते-करते लोगों की मौत हो जा रही है। खास बात यह है कि युवाओं, बच्चों की भी इस तरह से मौत हो रही है। इससे लोगों में हैरानी के साथ-साथ दहशत भी है। अब हार्ट अटैक से सडन डेथ का ताजा मामला गुजरात के अरवल्ली जिले से सामने आया है। जहां 20 साल के एक युवक की क्रिकेट खेलने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। मरने वाला युवक इंजीनियरिंग का छात्र था। उसे पहले से कोई बीमारी भी नहीं थी। उसकी मौत से परिवार में हाहाकार मचा है। दूसरी ओर उसे जानने वाले लोगों में भी मातम पसरा है।