Good news, now you will be able to pay through UPI in UAE too | अच्छी खबर, अब UAE में भी UPI के जरिए कर पाएंगे पेमेंट
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने बताया है कि भीम यूपीआई अब पूरे यूएई में नियोपे (NEOPAY) टर्मिनलों पर लाइव हो गया है। NIPL और NEOPAY (मशरेक बैंक की भुगतान सहायक कंपनी), ने पिछले साल UAE में एक्सेप्टेंस इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए पार्टनरशिप की थी।
नई दिल्ली
Updated: April 21, 2022 04:23:16 pm
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाने वालों के लिए अच्छी खबर। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने मशरेक बैंक की भुगतान सहायक कंपनी NEOPAY से पार्टनरशिप की है। इसके बाद अब संयुक्त अरब अमीरात में NEOPAY के जरिए भीम यूपीआई का उपयोग करके पेमेंट कर पाएंगे।

एनआईपीएल (NIPL) के सीईओ रितेश शुक्ला ने कहा कि, हम भीम यूपीआई को नियोपे (NEOPAY) के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में लाइव होते हुए देखकर खुश हैं। यह पहल भारतीय पर्यटकों को भीम यूपीआई का उपयोग करके पेमेंट करने में सक्षम बनाएगी जो भारतीय नागरिकों के पेमेंट के पसंदीदा तरीके के रूप में उभरा है।
विश्व भर में UPI चालू करना चाहता है NIPL
एनआईपीएल (NIPL) के सीईओ रितेश शुक्लाने बताया कि एनआईपीएल(NIPL) हमारे अत्याधुनिक समाधानों के साथ डिजिटल पेमेंट को सरल बनाने व विश्व भर में UPI चालू करने के लिए काम कर रहा है। इसके साथ ही हम पेमेंट को यूजर्स के अनुभव के आधार पर विशाल वैश्विक नेटवर्क बनाने के लिए समर्पित हैं।
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा करने वालों को होगी सुविधा
नियोपे के सीईओ विभोर मुंधड़ा ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में लगातार यात्री आते रहते हैं। इसके साथ ही यहां के मार्केट से खरीदारी करते रहते हैं। अब UPI के जरिए पेमेंट चालू होने के बाद हर साल हजारों भारतीय पर्यटक सुरक्षित और बिना रूकावट के पेमेंट का आनंद ले पाएंगे।
सबसे अच्छा रीयल-टाइम पेमेंट इको-सिस्टम बना UPI
UPI NPCI द्वारा तैयार किया गया तत्काल वास्तविक समय पेमेंट सिस्टम है। इसके जरिए पेमेंट करना सरल,सुरक्षित और आसान है। यह दुनिया का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रीयल-टाइम पेमेंट इको-सिस्टम बन गया।
अगली खबर