Rajasthan
नाग पंचमी पर ऐसे करें पूजा…इन मंत्रों का करें जाप, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

इस वर्ष नाग पंचमी 9 अगस्त 2024 को शुक्रवार के दिन विधिपूर्वक मनायेंगे. नाग पूजा का प्रचार भारत में प्रागैतिहासिक काल से रहा है. वेदों की अनेक ऋचाओं में नागों की स्तुति और पूजा का विधान पाया गया है. वैदिक साहित्य के अनन्तर सम्पूर्ण परवर्ती साहित्य में हमें नागों की महिमा का वर्णन प्राप्त होता है.