राजस्थान में रीट से पहले डीएलएड सेकेंड ईयर की परीक्षा, देखें शेड्यूल– News18 Hindi

शिक्षा मंत्री ने पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान सरकार, बीकानेर द्वारा जारी इसका पूरा शेड्यूल ट्ववीट किया है. जिसके अनुसार, डीएलएड सेकेंड ईयर के लिए इंटर्नशिप के लिए आवेदन 10 जुलाई से शुरू हो चुके हैं. स्कूलों का आवंटन 19 जुलाई को किया जाएगा.
10 जुलाई से डीएलएड सेकेंड ईयर के लिए इंटर्नशिप के आवेदन शुरू हो चुके हैं. डीएलएड सेकेंड ईयर के लिए स्कूलों का आवंटन 19 जुलाई को किया जाएगा. इंटर्नशिप 19 जुलाई से ही शुरू हो जाएगी. क्रियात्मक परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर से 6 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा. इस तरह डीएलएड सेकेंड ईयर की इंर्टर्नशिप 19 जुलाई से शुरू हो जाएगी. जबकि क्रियात्मक परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर से 26 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा. इंटर्नशिप 86 दिन की होती है. ऐसे में बची हुई इंटर्नशिप 15 सितंबर के बाद होगी. यानी अक्टूबर अंतिम सप्ताह में डीएलएड सेकेंड ईयर का रिजल्ट जारी हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
GSEB HSC 12th result 2021: आज 8 बजे आएगा गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट
Online Training: 50 हजार टीचर्स के लिए ‘School Innovation Ambassador Training Program’ शुरू, पढ़ें डिटेल
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.