सलमान खान धमकी केस: राजस्थान से जुड़े तार, मुंबई पुलिस ने जोधपुर से किया धाकड़राम को गिरफ्तार
हाइलाइट्स
सलमान खान धमकी केस अपडेट
मुंबई और जोधपुर पुलिस का संयुक्त एक्शन
धाकड़राम सिद्दू मूसेवाला के पिता को धमकी देने के मामले में भी वांछित है
जोधपुर. फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपियों के तार जोधपुर (Jodhpur) से जुड़े पाए गए हैं. जोधपुर और मुंबई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस सिलसिले में एक आरोपी को जोधपुर के रोहिचा कलां से गिरफ्तार किया है. जोधपुर पुलिस ने आरोपी को मुंबई पुलिस को सौंप दिया है. इस आरोपी की तलाश में एक बार पहले पंजाब पुलिस भी आ चुकी है. बताया जा रहा है कि पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला के पिता को धमकी देने के मामले में भी वह वांछित है.
मुंबई के बान्द्रा थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 497/ 2023 में सलमान खान को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी भरे संदेश भेजने वाले आरोपी की पुलिस को तलाश ली. जांच पड़ताल के बाद इसके तार राजस्थान से जुड़े होने की बात सामने आई. इस पर मुंबई पुलिस ने जोधपुर पुलिस के सहयोग से धाकड़राम विश्नोई (21) को गिरफ्तार किया है. धाकड़राम विश्नोई जोधपुर के लूणी थाना इलाके के सियागों की ढाणी रोहिचा कलां का रहने वाला है. इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक बजरंग जगताप अपनी टीम के साथ लूणी थाने पहुंचे. बाद में जोधपुर पुलिस के सहयोग से धाकड़राम को पकड़ा गया है.
धाकड़राम की तलाश में पंजाब पुलिस भी आई थी
उल्लेखनीय है है कि इसी आरोपी की तलाश में पंजाब की सदर मानसा पुलिस थाना भी आई थी. उस मुकदमे में भी धाकड़राम को गायक सिद्दू मुसेवाला के पिता को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित होना बताया था. बहरहाल सोशल मिडिया पर फिल्म स्टार सलमान खान और पंजाबी गायक सिद्दू मुसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पकड़कर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने जब आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो सामने आया कि उसके खिलाफ जोधपुर में सरदारपुरा में वर्ष 2022 में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है.
आपके शहर से (जयपुर)
लॉरेंस गैंग से जुड़े हो सकते हैं तार
जोधपुर में करीब 22 साल पूर्व हिरण शिकार की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद एक बार लॉरेंस बिश्नोई ने जोधपुर कोर्ट में अपनी पेशी के दौरान सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. उसके बाद सलमान के अधिवक्ता को भी जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था. अब एक बार फिर आरोपी धाकड़राम की ओर से सलमान को धमकी दिए जाने के बाद इसके तार लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े होने की भी संभावना जताई जा रही है.
पंजाब पुलिस फिर पहुंची लूणी
मुंबई पुलिस जैसे ही धाकड़राम को लेकर निकली उसके कुछ देर बाद ही पंजाब पुलिस भी धाकड़राम को लेने लूणी पहुंच गई. अब धाकड़राम को पंजाब पुलिस भी पूछताछ के लिए उसे पंजाब लेकर जाएगी. पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड ने बताया की मुंबई पुलिस की सूचना पर हमने उसे रोहिचा कलां से दस्तयाब कर उसको को सौंप दिया है. गिरफ्तार किए गए धाकड़राम विश्नोई की ओर से ई-मेल के जरिए धमकी देने की बात सामने आई है. विश्नोई ने ई-मेल भेज कर लिखा की सिद्धू मुसेवाला को जो हाल हुआ है तुम्हारा भी वही हाल होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jodhpur News, Rajasthan news, Salman khan
FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 15:35 IST