Rajya sabha mp manoj jha demand caste census rjd leader said government should ensure caste census within a year nodvm – फिर विपक्ष के निशाने पर आए CM नीतीश, RJD नेता मनोज झा ने कहा

पटना. बिहार में एक बार फिर जातीय जनगणना (Caste Census) का मुद्दा तेज हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने इस मुद्दे पर न्यूज 18 से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि आरजेडी लगातार जातीय जनगणना के मुद्दे को उठाती रही है. मनोज झा ने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष की तरफ से मजबूर करने के बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली आना पड़ा. उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने सकारात्मक पहल दिखाई लेकिन ढाक के तीन पात वाली स्थिति हो गई. आरजेडी (RJD) नेता ने ये भी कहा कि सरकार ऐसा कह रही है कि जातीय जनगणना संभव नहीं है लेकिन इस तरह की भावना से सरकार नहीं चला करती.
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि हमने राज्यसभा में सातवीं बार इस मुद्दे पर नोटिस दिया है, हमारे दल के साथ और भी दल हैं जो चाह रहे हैं कि देश के सामने हकीकत आनी चाहिए. अगर असमानता है तो इसको जानने की जरूरत है कि वो कौन लोग हैं.
झा ने निशाना साधते हुए कहा कि हमने राज्यसभा में सातवीं बार इस मुद्दे पर नोटिस दिया है, हमारे दल के साथ और भी दल हैं जो चाह रहे हैं कि देश के सामने हकीकत आनी चाहिए. अगर असमानता है तो इसको जानने की जरूरत है कि वो कौन लोग हैं. मनोज झा ने कहा कि हमारी नीतियां इस तरह से लागू हो, जिससे किसकी आबादी कितनी है यह जानकारी होनी चाहिए.जब तक यह नहीं होगा तब तक विकास का ढकोसला लोगों को परेशान करता रहेगा.
उन्होंने कहा हमारी नीतियां जातीय जनगणना के बाद तय हो उसी संदर्भ में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार पहल कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि सरकार इस पर सकारात्मक दृष्टिकोण का परिचय देते हुए साल भर के अंदर जनगणना सुनिश्चित करेगी.
मनोज झा ने कहा नीतीश कुमार बहुत दबाव में है और यह दबाव कुर्सी के कारण है . उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए मुख्यमंत्री बने रहना ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है समाज का कैसे भला हो और एक बड़ी आबादी को उसका हक कैसे मिले इसकी चिंता उन्हें नहीं है. जब तक नीतीश कुमार फेहरिस्त नहीं बदलेंगे तब तक उनकी नीति और नियत व्यापक समाज के लिए अनुकूल वातावरण नहीं बना पाएगी.
आपके शहर से (पटना)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bihar News, Caste Census, RJD