Rajasthan
जयपुर डिस्कॉम को मिले कनिष्ठ अभियंता व लेखाधिकारी | JAIPUR DISCOM JEN ACCOUNTS OFFICER

जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) ने एक लेखाधिकारी (accounts officer) के अलावा 5 नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंता सिविल (Jaipur Discom JEN) के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए है। विद्युत निगमों में कनिष्ठ अभियंता सिविल के पदों के लिए 5 सितंबर और लेखाधिकारी के पदों के लिए 10 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद नियुक्ति आदेश जारी किए गए है।
जयपुर
Published: December 04, 2021 08:31:03 pm

जयपुर डिस्कॉम को मिले कनिष्ठ अभियंता व लेखाधिकारी
अगली खबर