यह परिवार कर रहा है जले हुए लोगों का फ्री में इलाज, देशभर से आते हैं मरीज
निखिल स्वामी
बीकानेर. आमतौर पर जले हुए लोगों का इलाज हॉस्पिटल में होता है. लेकिन बीकानेर हॉस्पिटल के अलावा जले हुए लोगों का इलाज एक किराने की दुकान में होता है. सुनने में भले ही अजीब लगेगा, लेकिन यह सच है इस दुकान में ही जले हुए घायल लोगों का इलाज किया जाता है. बीकानेर के बड़ा बाजार स्थित बुलाकीदास अग्रवाल की दुकान में सुबह जले हुए लोगों का इलाज होता है तो दोपहर में सूखी सब्जियां बेची जाती है. यहां इलाज करवाने के लिए देशभर के अलग अलग जगहों से लोग आते है.
मजे की बात है कि इस दुकान से बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल पीबीएम हॉस्पिटल जो मात्र 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन कई बार हॉस्पिटल में भी घायलों का इलाज की पूरी सुविधा नहीं होने से कई बार डॉक्टर भी अपने स्तर पर मरीजों को इस दुकान के बारे में जानकारी देता है. जिससे जले हुए लोगों का तुरंत इलाज हो जाए.
संचालक श्याम अग्रवाल ने बताया कि पिछले 65 साल से एक दुकान में निशुल्क चल रही सेवा में अब तक यहां से लाखों मरीज ठीक होकर जा चुके है. इसके लिए सुबह 10 से 11 बजे तक रोजाना यहां 40 से 50 मरीज आते है. कई बार दिवाली के सीजन में रोजाना 150 से 200 मरीज देखते है. श्याम बताते है कि यहां लोगो का विश्वास है कि यहां इलाज करवाने पर जल्दी आराम मिलता है. वे बताते है बीकानेर में शिव शक्ति मलहम सबसे प्रसिद्ध है. इस मलहम को मेरे दादाजी ने तैयार किया था, जले हुए लोगों के घावों पर इस शिव शक्ति मलहम लगाया जाता है और पट्टी की जाती है. उसके बाद जले हुए जगह ठीक हो जाती है.
आपके शहर से (बीकानेर)
गर्म पानी, चाय, दूध से जले हुए ज्यादा आते है लोग
श्याम ने बताया कि यहां सबसे ज्यादा गर्म पानी, चाय, दूध से जले हुए लोग ज्यादा आते है. इसके अलावा गावों से कई बच्चे आते है जो चूल्हे से जल जाते है. यहां जले हुए लोग दो या तीन बार पट्टी करवाने आते है. यहां रुई, पट्टी और मलहम लगाया जाता है.
दोपहर में मिलती है सूखी सब्जी
श्याम बताते है कि 11 बजे के बाद इस दुकान में सूखी सब्जी मिलती है. यहां सूखी सब्जी, मिर्च मसाला, ड्राई फ्रूट, हींग, गुलाब जल, बड़ी, पापड़ , साजी सहित कई आइटम मिलते है.
तीसरी पीढ़ी कर रही इलाज
श्याम बताते है कि इस दुकान में जले हुए लोगों का इलाज पहले मेरे दादा जी ने शुरू किया और इसके बाद मेरे पिताजी ने किया. अब करीब 10 साल से अधिक यहां जले हुए मरीजों का इलाज कर रहा हूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bikaner news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 15:59 IST