Yoga For Constipation Relief : कब्ज और गैस से हैं परेशान? बाबा रामदेव ने बताए 5 योगासन, मिलेगा तुरंत राहत

Yoga For Constipation Relief : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कब्ज और गैस की समस्या आम होती जा रही है. गलत खानपान, कम पानी पीना और फिजिकल एक्टिविटी कम होने की वजह से यह समस्या और भी तेजी से बढ़ती जाती है. लंबे समय तक बैठकर काम करना, समय पर भोजन न करना, तनाव और नींद की कमी भी पेट से जुड़ी इस समस्या को बढ़ा देती है. ऑफिस में काम करने वालों, बुजुर्गों और कम पानी पीने वाले लोगों में यह समस्या ज्यादा देखी जाती है.
ऐसे में आप योग की मदद से न सिर्फ शरीर, बल्कि मन को भी संतुलन में रखता है. योग गुरु बाबा रामदेव के अनुसार, नियमित योग अभ्यास से पाचन तंत्र मजबूत होता है और आंतों की गतिविधि बेहतर होती है, जिससे कब्ज और गैस की समस्या कम होती है.
योग पेट की मांसपेशियों को स्ट्रेच करता है, ब्लड फ्लो बढ़ाता है और पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है. साथ ही, यह मानसिक तनाव को भी कम करता है, जो पेट की समस्याओं की एक बड़ी वजह माना जाता है. बाबा रामदेव के मुताबिक, योग सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन और संतुलन लाने का माध्यम है.
कब्ज और गैस में राहत देने वाले 5 असरदार योगासन-
पवनमुक्तासन
पवनमुक्तासन को गैस निकालने वाला आसन भी कहा जाता है. यह योगासन पेट में फंसी हुई गैस को बाहर निकालने में मदद करता है. इससे पेट की सूजन कम होती है और मल त्याग आसान बनता है. रोजाना इसका अभ्यास करने से पाचन क्रिया बेहतर होती है और पेट साफ रहने में मदद मिलती है.
उत्तानपादासनयह आसन पेट की मांसपेशियों को मजबूत और टोन करता है. इसके अभ्यास से आंतों की गतिविधि तेज होती है, जिससे जमा हुई गैस बाहर निकलती है. नियमित रूप से उत्तानपादासन करने से कब्ज की समस्या में राहत मिलती है और पाचन तंत्र सक्रिय रहता है.
नौकासन
नौकासन पेट की मांसपेशियों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. यह पाचन क्रिया को सुधारता है और पेट पर हल्की मसाज की तरह काम करता है. इससे गैस, अपच और कब्ज की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है.
सेतुबंधासनसेतुबंधासन करने से पेट और छाती के हिस्से पर हल्का दबाव पड़ता है, जिससे पाचन शक्ति बढ़ती है. यह आसन गैस, एसिडिटी और पेट दर्द में भी राहत देने में मदद करता है.
मालासनमालासन मल त्याग को आसान बनाता है और कब्ज में बेहद फायदेमंद माना जाता है. इस आसन के दौरान गुनगुना पानी पीना इसके असर को और बढ़ा सकता है.
इन सभी योगासनों का अभ्यास रोज सुबह खाली पेट या भोजन के कुछ घंटे बाद करने से कब्ज और गैस की समस्या में साफ सुधार देखा जा सकता है.
योग करते समय इन बातों का रखें ध्यान–योग हमेशा खाली पेट या हल्का भोजन करने के बाद ही करें.-किसी एक आसन को ज्यादा देर तक न करें, अभ्यास धीरे-धीरे बढ़ाएं.-दिनभर खूब पानी पिएं और फाइबर से भरपूर आहार लें.-लंबे समय तक लगातार न बैठें, हर घंटे थोड़ा चलना जरूरी है.-अगर समस्या गंभीर या लंबे समय से बनी हुई है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.



