mohammed shami reacts sajda controversy says I am proud to be a Muslim and an Indian | मुझे भारतीय होने पर गर्व… मोहम्मद शमी ने ‘सजदा’ विवाद पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

नई दिल्लीPublished: Dec 14, 2023 08:50:30 am
Mohammed Shami on Sajda Controversy: वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद शमी ने अपने 5 विकेट हॉल के बाद हुए ‘सजदा’ विवाद पर अब जाकर चुप्पी तोड़ी है। शमी ने कहा कि मुझे जिस दिन सजदा करना होगा, मैं ठाठ से करूंगा, मुझे इससे कोई रोक नहीं सकता।
Mohammed Shami on Sajda Controversy: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे। अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शमी का चयन तो किया गया है, लेकिन वह खेलेंगे या नहीं ये उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। वह फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं। वर्ल्ड कप में शमी ने शानदार गेंदबाजी की थी और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। उस दौरान शमी ने 5 विकेट हॉल भी किए थे। अब जाकर शमी ने ‘सजदा’ विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। शमी ने कहा कि मुझे जिस दिन सजदा करना होगा, मैं ठाठ से करूंगा, मुझे इससे कोई रोक नहीं सकता। इस तरह शमी ने पाकिस्तानी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।