Rajasthan News Live Update: REET पेपर लीक प्रकरण में ED की एंट्री, प्रदीप पाराशर को किया गिरफ्तार

जयपुर. राजस्थान के बहुचर्चित REET पेपर लीक प्रकरण में अब ED की एंट्री हो गई है. ED ने पेपर लीक गिरोह के सरगना पूर्व जिला कॉर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को बुधवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया है. उसने जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के स्ट्रॉन्ग रूम से पेपर लीक किया था. ED ने प्रदीप पाराशर को गिरफ्तार करने के बाद विशेष न्यायधीश के घर पर पेश कर रिमांड मांगा. इस पर न्यायाधीश ने पाराशर को तीन दिन के लिए ED को रिमांड पर सौंप दिया. रीट केस में ईडी की तरफ से यह पहली गिरफ्तारी है.
दूसरी तरफ प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक प्रकरण से जुड़े एक दूसरे मामले में फरार चल रहे नकल माफिया सुरेश ढाका पर एक और केस होगा दर्ज किया जाएगा. सुरेश ढाका के सांचौर स्थित पैतृक गांव गंगासरा में संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई पूरी कर ली गई है. जांच एजेंसी की ओर से उदयपुर कोर्ट में सुरेश ढाका के खिलाफ एक और केस दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दायर किया गया है. उदयपुर एसओजी के एएसपी प्रकाश शर्मा की तरफ से यह प्रार्थना पत्र दायर किया किया गया है. केस दर्ज करने को लेकर उदयपुर कोर्ट में 18 जुलाई को सुनवाई होगी.
अधिक पढ़ें …