Entertainment
रूह बाबा और उनके बच्चे, कार्तिक आर्यन ने 2 बच्चों संग भूल भुलैया पर किया धांसू डांस

नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन ने आईफा 2025 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म भूल भुलैया 3 में दमदार परफॉर्मेंस के लिए मिला. इवेंट में वह हैवी बियर्ड और लॉन्ग हेयर लुक में पहुंचे थे. यह लुक उन्होंने अपकमिंग फिल्म के लिए किया हुआ है. इसी लुक में उन्होंने भूल भुलैया के टाइटल ट्रैक पर दो बच्चों संग डांस किया. इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए रूह बाबा एंड संस लिखा. एक बेबी इमोजी भी अपने कैप्शन में शामिल किया और बताया कि वह आईफा अवॉर्ड्स नाइट के लिए रेडी हैं.