हरिद्वार- साबरमती रूट पर रेलवे चला रहा ये स्पेशल ट्रेन, होली पर यात्रियों को घर जाने में इससे होगी सुविधा

Last Updated:March 10, 2025, 11:40 IST
Holi Special Train: अगर आप होली पर घर जाने के लिए सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे द्वारा हरिद्वार-साबरमती रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसका फायदा फालना और मारवाड़ के लोगों को मि…और पढ़ें
फालना स्टेशन
हाइलाइट्स
होली पर हरिद्वार-साबरमती रूट पर स्पेशल ट्रेन चलेगीट्रेन 10 मार्च से 31 मार्च तक चलेगीट्रेन में 22 कोच होंगे, जिससे वेटिंग कम होगी
पाली. होली पर लोग अपने- अपने घर जाने के लिए उत्सुक रहते हैं, लेकिन उन्हें घर जाने के दौरान ट्रेनों में यात्रा के समय काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन यात्रियों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े इसको लेकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसका फायदा पाली जिले में आने वाले फालना और मारवाड़ जंक्शन के लोगों को खास तौर पर मिलने वाला है. रेलवे द्वारा हरिद्वार-साबरमती रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसमें यात्रियों को 22 कोच की सुविधा मिलेगी. 10 मार्च से 31 मार्च तक यह स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो पाली वासियों के लिए किसी बडे तोहफे से कम नहीं है.
10 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी यह ट्रेन आपको बता दें, होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. हरिद्वार से साबरमती के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी. यह ट्रेन 09426 हरिद्वार से हर शुक्रवार और सोमवार को रात 9 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11 बजे जयपुर और रात 10:30 बजे साबरमती पहुंचेगी.
ट्रेन में होंगे 22 कोच ट्रेन में यह सबसे बड़ी परेशानी रहती है, कि वेटिंग ज्यादा होती है. उसको देखते हुए भी रेलवे इस ट्रेन में 22 डिब्बों की व्यवस्था की है, जिनमें एक सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 12 स्लीपर कोच, 2 जनरल कोच और 2 गार्ड वैन शामिल हैं. जिससे ज्यादा वेटिंग का सामना यात्रियों को नहीं करना पडे़गा.
जानिए किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेनयह ट्रेन रास्ते में फालना, मारवाड जंक्शन, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, ब्यावर और अजमेर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. इसके अलावा किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर और रूड़की स्टेशनों पर भी इसका ठहराव होगा.
First Published :
March 10, 2025, 11:40 IST
homerajasthan
हरिद्वार- साबरमती रूट पर रेलवे होली को लेकर चला रहा ये स्पेशल ट्रेन, जानें