Ips sharad chaudhary has been appointed kota new superintendent of police he will take charge on 15 february
शक्ति सिंह
कोटा. राजस्थान के कोटा शहर को 44 दिन बाद अपना नया पुलिस अधीक्षक (एसपी) मिला है. आईपीएस केसर सिंह शेखावत के 31 दिसंबर, 2022 को सेवानिवृत्त (रिटायर) होने के बाद से कोटा एसपी का पद खाली था. अब प्रदेश सरकार के द्वारा आईपीएस शरद चौधरी को सीआईडी सीबी जयपुर से कोटा सिटी एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है. शरद चौधरी पूर्व में कोटा ग्रामीण के एसपी रह चुके हैं. ऐसे में वो कोटा शहर और यहां की कानून-व्यवस्था को अच्छी तरह से समझते हैं. शरद चौधरी बुधवार 15 फरवरी को कोटा शहर के एसपी के पद पर जॉइन करेंगे.
कोटा ग्रामीण में पहले रह चुके एसपी
आपके शहर से (कोटा)
आईपीएस शरद चौधरी वर्ष 2020 में कोटा ग्रामीण एसपी का दायित्व संभाल चुके हैं. कोरोना काल में अस्पताल फुल होने की वजह से जब पुलिस के जवानों तक को बेड नहीं मिल पा रहे थे, तब एसपी शरद चौधरी ने ग्रामीण पुलिस लाइन में जवानों के लिए अस्थायी कोविड अस्पताल खुलवाया था.
इसके अलावा शरद चौधरी ने ग्रामीण महिला थाने में भी नवाचार किया था. उन्होंने थाने के स्टाफ में सिर्फ महिलाओं को रखा था जिसमें ड्राइवर से लेकर एसएचओ तक सब महिलाएं थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news in hindi, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 15:26 IST