Those 4 leaders jailed during the Emergency, who became the PM | 48 Years of Emergency: आपातकाल के दौरान जेल में बंद वह 4 नेता, जो बने देश के प्रधानमंत्री
Published: Jun 25, 2023 08:19:05 am
48 Years of Emergency: इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद तब की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए 25 जून 1975 को अनुच्छेद 352 के तहत देश में आपातकाल लगा दिया। इसके तहत देश के कई बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया गया। इन नेताओं में 4 नेता ऐसे भी थे, जो आगे चलकर देश प्रधानमंत्री बने।
12 जून, 1975 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में इन्दिरा गांधी के निर्वाचन को चुनावी धांधली के कारण शून्य घोषित कर दिया। जिसके बाद प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने अपने बेटे संजय गांधी और बंगाल के मुख्यमंत्री सिद्धार्थ शंकर रे के सलाह पर 25 जून 1975 को संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत देश में आंतरिक आपातकाल लगा दिया। इस आपातकाल के दौरान देश में विपक्ष के कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया। इन नेताओं में इंदिरा गांधी ने ऐसे 4 नेताओं को भी गिरफ्तार किया जो आगे देश के प्रधानमंत्री बने।