Sonam Kapoor And Anand Ahuja Named Their Son Vayu Kapoor Ahuja | Sonam Kapoor और Anand Ahuja के बेटे का नाम कोई कर रहा पसंद तो कोई कर रहा ट्रोल

एक्ट्रेस आगे लिखती हैं कि ‘हनुमान और भीम की भावना में जो साहस और शक्ति का प्रतीक हैं। सबसे पवित्र, जीवनदायिनी और उन सभी चीजों के लिए जो हमारी हैं। इन सब की भावना में हम हमारे बेटे वायु कपूर आहूजा के लिए आशीर्वाद चाहते हैं’। जी हां, एक्ट्रेस ने अपने बेटे का नाम वायु कपूर आहूजा (Vayu Kapoor Ahuja) रखा है, जिसका मतलब बताते हुए उन्होंने लिखा कि ‘वायु पांच तत्वों में से एक है और वायु हनुमान, भीम और माधव के आध्यात्मिक पिता हैं’।
Comedian Raju Srivastava: नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव
साथ ही जो फोटो सोनम और आनंद ने शेयर की है उसमें बेटा वायु भी नजर आ रहा है। साथ ही आनंद, सोनम को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस फोटो में तीनों की खूब तारीफ कर रहे हैं। साथ ही फैंस को उनके बेटे का नाम भी खूब पसंद आ रहा है, लेकिन कुछ यूजर्स इस खास मौके पर भी उनको ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘लोगों को खूश करने के लिए हिंदू भगवान पर नाम रखा है’, तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘नाम रखने से कुछ नहीं होगा अच्छे आदर्श, शिक्षा और संस्कार भी होने चाहिए’। खैर, जो भी हो लेकिन एक्ट्रेस के परिवार वालों को साथ-साथ उनके फैंस लगातार एक्ट्रेस को मां बनने की बधाई दे रहे हैं।