Forest Guard 2020 result: राजस्थान वन रक्षक परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
नई दिल्ली. Forest Guard 2020 result: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने वन रक्षक परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट / ट्रेड टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा. पीईटी शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.
बता दें कि RSMSSB फ़ॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 11 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 2646 रिक्तियों को भरा जाएगा. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यहां आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.
आपके शहर से (जयपुर)
Forest Guard 2020 result: रिजल्ट डाउनलोड करने के स्टेप्स
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.
- अब यहां रिजल्ट टैब पर जाएं.
- फॉरेस्ट गार्ड 2020 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.
फॉरेस्ट गार्ड 2020 रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
ये भी पढ़ें-
Railway Recruitment 2023: रेलवे में बिना परीक्षा चाहिए नौकरी, तो 4000 भर्तियों के लिए तुरंत भर लें फॉर्म
Govt Jobs: सरकारी कंपनी में केवल इंटरव्यू से नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, सैलरी भी है 1 लाख से अधिक
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Exam result, Job news, RSMSSB Recruitment
FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 12:58 IST