Rajasthan
अनाथ लड़की की शादी में फरिश्ते की तरह पहुंचे पुलिस वाले, बेटी मानकर भरा मायरा, लोग हुए भावुक

अजमेर में पुलिस बनी सहारा, अनाथ बेटी का मायरा भरकर पेश की अनोखी मिसाल
Ajmer News: अजमेर के पीसांगन थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों ने मानवता की मिसाल पेश की है.पुलिस की टीम ने अनाथ सुमित्रा को अपनी बेटी मानते हुए राजस्थानी परंपरा के तहत मायरा भरा. थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय ने अपनी टीम की मदद से 51,751 रुपये नकद और 20,000 रुपये की ज्वेलरी भेंट की.पुलिस के इस कदम ने स्थानीय लोगों को भावुक कर दिया और यह संदेश दिया कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है.
homevideos
अजमेर में पुलिस बनी सहारा, अनाथ बेटी का मायरा भरकर पेश की अनोखी मिसाल




