हल्के में न लें मुंह के छाले, तुरंत करा लें जांच वरना पछताएंगे

Agency: Uttar Pradesh
Last Updated:February 09, 2025, 22:00 IST
Cancer Symptoms : अगर मुंह में छाले पड़े हैं और ठीक नहीं हो रहे तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. 40 साल से अधिक उम्र के लोगों में ये बीमारी अधिक देखी जा रही है. कान में दर्द, सिर में दर्द और गले में सूजन होना खतरनाक हो …और पढ़ेंX
अगर नहीं हो रहे मुंह के छाले ठीक तो तुरंत करा ले जांच हो सकता है मुंह का कैंसर
सहारनपुर. मुंह का कैंसर आम बीमारी बनता जा रहा है. हर साल दुनिया भर में लाखों लोग इसकी चपेट में आते हैं. अगर मुंह में छाले पड़े हैं और उसमें दर्द नहीं हो रहा तो ये भी मुंह के कैंसर का लक्षण है. मुंह का कैंसर कई कारणों से हो सकता है. सिगरेट पीना, तंबाकू चबाना और ड्रिंक मुंह के कैंसर के प्राथमिक कारण हैं. 40 साल से अधिक उम्र के लोगों में मुंह का कैंसर ज्यादा देखा जा रहा है. मुंह के कैंसर से बचने के लिए बाहर के फास्ट फूड को अवॉइड करना होगा. तंबाकू, सिगरेट और शराब का सेवन बंद करना होगा.
क्या हैं शुरुआती लक्षण
कैंसर में सबसे पहले मुंह में छाला पड़ेगा. उस छाले में किसी प्रकार का कोई दर्द नहीं होगा. छाला आसानी से ठीक नहीं होगा. इसके बाद गले में दर्द, कानों में दर्द, सिर में दर्द और गले में छाले पड़ने के साथ-साथ गांठ होने लगेगी. ऐसा कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत कैंसर संबंधित डॉक्टर को जरूर दिखाएं ताकि समय रहते मुंह के कैंसर का इलाज किया जा सके.
रखें खास ख्याल
कैंसर सर्जन डॉ. अनुज कुमार लोकल 18 से बात करते हुए कहते कि मुंह के कैंसर के कई लक्षण होते हैं. लगातार कान में दर्द होना, गले में चुभन रहना, बिना किसी कारण दांतों का टूटना, मुंह से खून आना इत्यादि. मुंह का कैंसर उन लोगों को ज्यादा होता है जो सिगरेट, पाइप, सिगार, चबाने वाला तंबाकू और बिना धुएं के तंबाकू का सेवन करते हैं. मुंह के कैंसर के फर्स्ट स्टेज में मुंह में छाला होगा. दूसरी स्टेज में मुंह में छाला होने के साथ-साथ गले में गांठ आनी शुरू हो जाएगी. तीसरी स्टेज में कान में दर्द, सर में दर्द और गले में सूजन महसूस होगी.
Location :
Saharanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 09, 2025, 22:00 IST
homelifestyle
हल्के में न लें मुंह के छाले, तुरंत करा लें जांच वरना पछताएंगे