Rajasthan
Patwari remaining vacant posts filled soon: Ramlal Jat | पटवारी के अधिकांश पद भरे, शेष रिक्त पदों को भी जल्द भरेंगे: रामलाल जाट
जयपुरPublished: Mar 03, 2023 04:55:04 pm
राज्य में पटवारी के खाली पदों को भी जल्द भर दिया जाएगा।
पटवारी के अधिकांश पद भरे, शेष रिक्त पदों को भी जल्द भरेंगे: रामलाल जाट
राज्य में पटवारी के खाली पदों को भी जल्द भर दिया जाएगा। वैसे पटवारियों के मात्र 10 से 12 प्रतिशत पद ही रिक्त हैं।
राजस्व मंत्री राम लाल जाट ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में पहली बार ऐसा हुआ है कि पटवारी के अधिकांश पद भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में भी मुख्यमंत्री ने पटवारी भर्ती की घोषणा की है। इसके बाद शेष रहे पदों को भी शीघ्र ही भरा जाएगा। जाट ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक कैलाश चन्द मेघवाल के स्थान पर स्वयं विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी. जोशी की ओर से पूछे प्रश्न के जवाब में कहा कि हर जिले में पटवारियों के रिक्त पदों को भरा गया है।