Entertainment
Singer Neha Raj and actress Mahi Srivastava song Nachaniya Ke releases | भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘नचनिया’ तुड़वा रहीं हैं घर, माही श्रीवास्तव ने कहा- देब तोहरा के तलाक हो

Published: Sep 29, 2023 01:17:22 pm
वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने पति की रंग रलिया से बहुत नाराज है और अपनी नाराजगी जताते हुए अपने पति को चेतावनी भी दे रही है।
माही श्रीवास्तव का नया गाना रिलीज।
गायिका नेहा राज और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का गाना ‘नचनिया के’ रिलीज हो गया है। ‘नचनिया के’ गाना को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने पति की रंग रलिया से बहुत नाराज है और अपनी नाराजगी जताते हुए अपने पति को चेतावनी भी दे रही है।