CM ashok gehlot says, internet is like Afeem | सीएम अशोक गहलोत ने 5जी लॉन्च करते हुए ली चुटकी, कहा…इंटरनेट है अफीम की तरह
जयपुरPublished: Jan 07, 2023 04:07:35 pm
झालाना स्थित टेक्नो हब में रिलायंस जियो की 5जी सर्विस लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुटकी भी ले डाली। उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट और मोबाइल इस तरह से हो गए हैं कि जब पांच दोस्त बैठ जाते हैं तो वे आपस में बात नहीं करते हैं।

सीएम अशोक गहलोत ने 5जी लॉन्च करते हुए ली चुटकी
जयपुर। झालाना स्थित टेक्नो हब में रिलायंस जियो की 5जी सर्विस लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुटकी भी ले डाली। उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट और मोबाइल इस तरह से हो गए हैं कि जब पांच दोस्त बैठ जाते हैं तो वे आपस में बात नहीं करते हैं। सभी इंटरनेट पर ही बातें करते हैं। आज हकीकत यह है कि इंटरनेट अफीम की तरह बन गया है। आज हालात यह हो चुके हैं कि इंटरनेट बंद होने पर माइंड डिस्टर्ब हो जाता है। दरअसल, लॉन्चिंग के दौरान जब सीएम गहलोत भाषण देने लगे तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह बात कही।