Rohit Sharma and Virat Kohli return from retirement: रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर योगराज सिंह की चिंता

Last Updated:May 20, 2025, 20:30 IST
Rohit Sharma and Virat Kohli return from retirement रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. योगराज सिंह ने चिंता जताई और कहा कि इनका फैसला भारतीय टीम को कमजोर कर सकता है. बीसीसीआई…और पढ़ें
रोहित शर्मा और विराट कोहली को योगराज सिंह ने संन्यास वापस लेकर लौटने की अपील की.(PTI)
हाइलाइट्स
रोहित और विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.योगराज सिंह ने रोहित और विराट के संन्यास पर चिंता जताई.योगराज ने बीसीसीआई से खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील की.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड के मुश्किल दौरे पर जाना है. इस दौरे से ठीक पहले टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच योगराज सिंह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर चिंता जताई है. उनका मानना है कि इन दोनों के फैसले को वापस लेना चाहिए ताकि भारतीय रेड-बॉल क्रिकेट का भविष्य बचा रह सके. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की मुंहबोली बहन हैं. ऐसे रिश्ते में योगराज सिंह उनके ससुर जैसे होंगे.
योगराज के अनुसार इन दो सीनियर बल्लेबाजों के जाने से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ कमजोर पड़ सकती है. टीम 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना रह जाएगी. उनका कहना है कि खासकर कोहली के पास अभी भी कई साल का क्रिकेट बाकी है और उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.
—- Polls module would be displayed here —-
योगराज ने आईएएनएस को बताया, “रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारतीय टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए संन्यास से वापस आना चाहिए. यह समय खुद के बारे में सोचने का नहीं है – यह देश, प्रशंसकों और खेल के प्रति लोगों की गहरी भावनाओं के बारे में है. विराट के पास अभी भी कम से कम दस साल का क्रिकेट बाकी है. जहां तक रोहित की बात है, अगर वह मेरे पास आते हैं, तो मैं सुनिश्चित करूंगा कि वह फिर से अपनी टॉप फिटनेस में लौट आएं,”
वरिष्ठ क्रिकेटर ने यह भी बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को खिलाड़ियों को चुनौतीपूर्ण समय में समर्थन और सुरक्षा देनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, “2011 में, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों को बिना किसी कारण के टीम से बाहर कर दिया गया था. जब युवराज ने संन्यास लिया तो मैंने उसे डांटा – मैंने उसे कहा कि दबाव में न आएं. वह तब भी और अब भी बेहद फिट हैं. क्रिकेटरों को टीम में अपनी जगह के लिए लड़ना चाहिए, न कि बाहरी दबावों के आगे झुकना चाहिए,”
“बीसीसीआई को एक माता-पिता की तरह काम करना चाहिए – अपने खिलाड़ियों की रक्षा और समर्थन करना चाहिए, न कि अहंकार या राजनीति को फैसलों पर हावी होने देना चाहिए.”
उन्होंने 2011 में युवराज सिंह, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों को अचानक टीम से बाहर करने के उदाहरण दिए और साफ कारणों की कमी पर निराशा जाहिर की. योगराज ने अपने बेटे युवराज सिंह से अनुरोध किया है कि वह कोहली से संपर्क करें और उन्हें वही गलती न करने की सलाह दें जो युवराज ने जल्दबाजी में संन्यास लेकर की थी. योगराज ने कहा, “मैंने युवी से कहा कि वह विराट को फोन करें और कहें, ‘वही गलती मत करो जो मैंने की थी’. मुझे यकीन है कि वे (रोहित और विराट) कुछ साल बाद पीछे मुड़कर देखेंगे और पछताएंगे. क्योंकि एक दिन निराशा जरूर सामने आएगी लेकिन तब उसका क्या फायदा होगा?”
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
रोहित शर्मा के ‘ससुर’ ने लगाई गुहार …स्वार्थी मत बनो संन्यास वापस ले लो