Entertainment
न अजय, न अक्षय-सलमान, सब पर भारी है काका की ये फिल्म, 8.1 है Imdb रेटिंग

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक स्टार और सुपरस्टार हुए हैं, लेकिन कोई उनकी पर्सनैलिटी और स्टारडम के बराबर नहीं पहुंच पाया है. 90 के दशक से बॉलीवुड पर अजय देवगन, शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे एक्टर काम कर रहे हैं, लेकिन फिल्मों और स्टारडम के मामले में कहीं न कहीं राजेश खन्ना से बहुत पीछे हैं.