Sports

On This Day: Ganguly, Dravid Hits 318 Runs In Record Partnership – 22 साल पहले द्रविड़ और गांगुली ने वर्ल्ड कप में बनाया था ये बड़ा रिकॉर्ड

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ (rahul dravid and sourav ganguly) की जोड़ी ने 1999 वर्ल्ड कप के दौरान 318 रनों की पहली सबसे बड़ी साझेदारी की थी।

नई दिल्ली। सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ (rahul dravid and sourav ganguly) दोनों ने ही वनडे में 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं। इस जोड़ी ने कई बार मैदान पर विरोधियों को धूल चटाई है। 22 साल पहले यानी आज ही के दिन 27 मई, 1999 वर्ल्ड कप (World Cup) में द्रविड़ और गांगुली की जोड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ 318 रनों की साझेदारी कर एक रिकॉर्ड बनाया था। उस समय यह रिकॉर्ड क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली सबसे बड़ी थी। टीम इंडिया को पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। तीसरा मुकाबला पिछले वर्ल्ड कप की विजेता श्रीलंका की टीम से हुआ। उस समय श्रीलंका के कप्तान अर्जुन रणतुंगा थे।

यह भी पढ़ें— मोहम्मद शमी ने बताई रोहित शर्मा की खासियत, गेंदबाजों को हमेशा देते हैं यह सलाह

दोनों ने लगाया था शतक
श्रीलंका के कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारत को पहला झटका सदगोपन रमेश 5 रन के रूप में लगा। इसके बाद द्रविड़ और गांगुली की जोड़ी मैदान पर जमीं। इस दौरान राहुल द्रविड़ ने 145 और गांगुली ने 183 रनों की पारी खेली। इस दौरान गांगुली और द्रविड़ के बीच 318 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। इतना ही नहीं गांगुली ने 183 रन की पारी खेलकर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा जो उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में 175 रन की पारी खेली थी।

157 रनों से जीता था भारत
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट खोकर 373 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद श्रीलंका की टीम सिर्फ 216 रनों पर सिमट गई और भारत ने 157 रनों से टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। इस मैच में रॉबिन सिंह ने 9.3 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

सचिन और द्रविड़ ने तोड़ा रिकॉर्ड
गांगुली और द्रविड़ का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका। 6 महीने बाद ही द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में 331 रन जोड़कर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें— आईसीसी वनडे रैकिंग: विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप 3 में, श्रीलंका के खिलाड़ियों को हुआ नुकसान

rahul_darvid-1.jpg

वनडे क्रिकेट में टॉप 5 साझेदारी
1. क्रिस गेल-मार्लोन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज)- 372 रन
2. जॉन कैम्पबेल-शाइ होप (वेस्टइंडीज)-365 रन
3. सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ (भारत)- 331 रन
4.राहुल द्रविड़-सौरव गांगुली (भारत)-318 रन
5.इमाम उल हक-फखर जमां (पाकिस्तान)-304 रन









Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj