अगर मैं पीएम होता तो देश से भगा देगा…रोहित शर्मा का मोटा कहने वाली कांग्रेस नेता भड़के योगराज सिंह

Last Updated:March 04, 2025, 00:12 IST
Rohit Sharma Fitness Controversy: अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद को कड़ी लताड़ लगाई है, जिन्होंने रोहित शर्मा को मोटा और अनफिट कहा.
रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे योगराज सिंह
हाइलाइट्स
गहराता जा रहा रोहित शर्मा को मोटा कहने का विवादआरोपी कांग्रेस नेता पर भड़के युवी के पिता योगराज सिंहकहा- अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो देश से निकाल देता
नई दिल्ली: स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर योगराज सिंह कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद पर बुरी तरह भड़क उठे. योगराज ने रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस की महिला नेता को देश से निकालने तक की बात कर डाली.
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान रोहित के 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट होने के बाद उनकी फिटनेस और कप्तानी पर सवाल उठाया था.
#WATCH | Chandigarh: On Congress leader Shama Mohamed’s comments on Rohit Sharma, former Indian cricketer Yograj Singh said, “… The people of our country cannot say bad about our players and our countrymen while living in this country… If anyone sitting in the political… pic.twitter.com/W157AvR1nS
— ANI (@ANI) March 3, 2025