पति ने बदमाशों के साथ ससुराल में मचाया उत्पात, मिर्च पाउडर से सास पर किया हमला, फिर पत्नी के साथ की ये हरकत!

Last Updated:October 28, 2025, 17:58 IST
Alwar News: अलवर के कमला कॉलोनी में बबलू ने पत्नी चंदना को जबरन ले जाने के लिए सास और साली पर हमला किया, मिर्च पाउडर फेंका, सामान बिखेरा. पुलिस ने जांच शुरू की है.
ख़बरें फटाफट

अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद का मामला हिंसा में तब्दील हो गया जब एक पति ने अपनी ससुराल पहुंचकर हंगामा मचा दिया. मामला बख्तल की चौकी क्षेत्र स्थित कमला कॉलोनी का है, जहां मुंडावर निवासी बबलू नामक युवक ने अपनी पत्नी को जबरदस्ती साथ ले जाने के लिए ससुराल में घुसकर सास और साली पर हमला कर दिया. घटना के दौरान घर में अफरा-तफरी मच गई और महिला पर मिर्च पाउडर फेंकने के बाद आरोपी ने मकान में रखा सामान भी बिखेर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सूत्रों के अनुसार, बबलू की पत्नी चंदना पिछले कुछ दिनों से अपने पीहर में रह रही थी और ससुराल जाने से मना कर रही थी. इसी बात से नाराज होकर बबलू कुछ बदमाशों को साथ लेकर अपनी ससुराल पहुंचा. जैसे ही परिवार ने दरवाजा खोला, बबलू ने गुस्से में अपनी सास पर मिर्च पाउडर फेंक दिया. इसके बाद उसने हॉकी स्टिक से सास और साली पर हमला किया, जिससे दोनों घायल हो गईं.
सामान किया तहस-नहस, पत्नी को उठा ले गया जबरदस्तीघटना के दौरान आरोपी ने घर का सारा सामान इधर-उधर फैला दिया और माहौल को भयावह बना दिया. इस बीच उसने अपनी पत्नी चंदना को पकड़ लिया और जबरदस्ती अपने साथ ले गया. महिला के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिलाओं को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
जांच शुरू, आरोपी की तलाश जारीपूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपी बबलू की तलाश के लिए टीम गठित की गई है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और महिला ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया था. फिलहाल पुलिस ने सास और साली के बयान दर्ज कर लिए हैं और मिर्च पाउडर व अन्य सबूतों को जब्त किया गया है. मामले में नामजद आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना के सभी पहलुओं की तह तक पहुंचा जाएगा.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
October 28, 2025, 17:58 IST
homerajasthan
पति ने बदमाशों के साथ ससुराल में मचाया उत्पात, मिर्च पाउडर से सास पर किया हमला



