आईफा 2025 रेड कार्पेट: बोनी कपूर और करिश्मा तन्ना की खास जुगलबंदी.

Last Updated:March 10, 2025, 22:06 IST
Boney Kapoor Karishma Tanna Video: आईफा अवॉर्ड में बोनी कपूर और करिश्मा तन्ना की खास केमिस्ट्री ने नेटिजेंस का ध्यान खींचा है. बोनी कपूर ने रेड कार्पेट पर करिश्मा तन्ना के साथ पोज देते वक्त उनका जिस तरह हाथ पकड…और पढ़ें
बोनी कपूर, जाह्नवी और खुशी कपूर के पिता हैं.(फोटो साभार: Instagram@filmygyan)
हाइलाइट्स
बोनी कपूर और करिश्मा तन्ना का वीडियो वायरल हुआ.नेटिजेंस ने बोनी कपूर को ट्रोल किया.बोनी कपूर ‘मॉम 2’ में खुशी कपूर को कास्ट करेंगे.
नई दिल्ली: आईफा 2025 के रेड कार्पेट पर प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना की खास जुगलबंदी देखने को मिली. अब दोनों की मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बोनी कपूर जब पैपराजी को पोज दे रहे थे, तब करिश्मा तन्ना वहां पहुंचती हैं और गर्मजोशी से उनका स्वागत करती हैं. फोटोग्राफर्स के अनुरोध पर दोनों एक-साथ पोज देते हैं और कैमरे के लिए मुस्कुराते हैं. बोनी कपूर ने जिस तरह करिश्मा तन्ना का हाथ पकड़ा, लोग उसके कई मायने निकाल रहे हैं.
बोनी कपूर मजाक-मजाक में प्यार जताते हुए कहते हैं कि करिश्मा का ग्लैमर उन पर भी झलक रहा है, जिससे करिश्मा हंस पड़ती हैं. पोज देते समय दोनों को हाथ पकड़े हुए भी देखा जा सकता है, जिससे यह पल और भी खास बन जाता है. बोनी कपूर ने मजाक में कहा, ‘इनकी शैडो में मैं भी ठीक दिख रहा हूं ना? इनका ग्लैमर मुझपे छलक रहा है कि नहीं?’ नेटिजेंस वीडियो पर कमेंट करके बोनी कपूर को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘इस आदमी पर विश्वास मत करो.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘क्या बोनी कपूर दोबारा शादी करने की योजना बना रहे हैं? वे जिस तरह एक्ट्रेस की कमर को पकड़ते हैं, उससे पता चलता है कि वे कितने उतावले हैं.’