Rajasthan
Extortion Gang Active In Rajasthan, Recruiting Youth In Gang By Luring Them | विदेश में बैठे गैंगस्टर्स के इशारों पर वसूली गैंग सक्रिय, युवाओं को लालच देकर गैंग में कर रहे भर्ती, जानिए क्या है मामला

जयपुरPublished: Dec 14, 2023 09:37:20 am
प्रदेश में फिरौती और रंगदारी की रकम वसूलने के लिए वसूली गैंग सिरदर्द बन गई है। गैंग के गुर्गे लोगों को डरा-धमका कर वसूली कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
प्रदेश में फिरौती और रंगदारी की रकम वसूलने के लिए वसूली गैंग सिरदर्द बन गई है। गैंग के गुर्गे लोगों को डरा-धमका कर वसूली कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। कारोबारी, बड़े व्यापारी, चिकित्सक सहित अन्य लोग इनके निशाने पर हैं। विदेश में बैठे गैंगस्टर्स के इशारों पर प्रदेशभर में वसूली गैंग सक्रिय है। युवाओं को लालच देकर वसूली गैंग में शामिल किया जा रहा है।