Rajasthan

Labor inspector demand 1 lakh bribe and girl from spa center owner for licence fighting in government office case filed rjsr

प्रतीक सोलंकी.

सिरोही. गुजरात से सटे सिरोही जिले का श्रम विभाग (Labour Department) इन दिनों चर्चा में है. इस चर्चा का कारण है सिरोही श्रम विभाग का एक लेबर इंस्पेक्टर. उस पर आरोप है कि उसने एक स्पा संचालक से लाइसेंस को एवज में रिश्वत (Bribe) और स्पा करने वाली लड़की की सर्विस (अस्मत) मांगी. ऐसा नहीं करने पर लेबर इंस्पेक्टर ने स्पा संचालक को ऑफिस बुलाकर पीटा. उसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मारपीट के बाद यह मसला लेबर ऑफिस से निकलकर अब शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पुलिस के अनुसार दिने खां का पिंडवाड़ा में स्पा है. दिने खां का आरोप है कि लेबर इंस्पेक्टर डूंगाराम ने स्पा के लाइसेंस को लेकर 1 लाख रुपये रिश्वत और स्पा में काम करने वाली लड़की की सर्विस मांगी. इसके लिये लेबर इंस्पेक्टर उसके पिंडवाड़ा स्थित स्पा सेंटर पर आया. वहां आकर उसने रिश्वत और अस्मत दोनों के लिये दबाव बनाया. बकौल दिने खां उसने इसके लिये लेबर इंस्पेक्टर को मना कर दिया.

ऑफिस में जमकर हुई मारपीट
लगातार कई दिनों तक दबाव बनाने पर बात नहीं बनी तब लेबर इंस्पेक्टर ने स्पा संचालक दिने खां को ऑफिस बुलाया. यहां स्पा लाइसेंस कैंसिल करने की बात कही. इस दौरान रिश्वत की बात को लेकर दोनों में आपस में हाथापाई हो गई. श्रम विभाग के कार्यालय में ही दोनों आपस में भिड़ गये. मारपीट में स्पा संचालक को गंभीर चोटें आईं. मामला बिगड़ता देख लेबर इंस्पेक्टर सिरोही कोतवाली पहुंचे और स्पा संचालक के खिलाफ राजकार्य में बाधा और जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज करवाया. सिरोही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वह केस के प्रत्येक पहलू को जांच रही है.

डीएसपी एससी-एसटी सेल कर रहे हैं मामले की जांच
कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र पुरोहित का कहना है कि लेबर इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक एससी-एसटी सेल दिनेश कुमार रहे हैं. फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. जांच के बाद ही सच सामने आ पायेगा. पुलिस ने दोनों का मेडिकल करवाया है.

लेबर इंस्पेक्टर ने आरोप बताये बेबुनियाद
लेबर इंस्पेक्टर डूंगाराम ने रिश्वत और अस्मत के आरोपों को नकारते हुये कहा कि वे कभी दिने खां के स्पा सेंटर पर नहीं गये. आरोपी पूरी बेबुनियाद है. दूसरी तरफ दिने खां ने भी पुलिस का शिकायत दी है, लेकिन वह अभी दर्ज नहीं हो पायी है. मामला पुलिस में जाने के बाद यह सार्वजनिक हो गया और चर्चा का विषय बन गया.

आपके शहर से (सिरोही)

  • रिश्वत और अस्मत पर घमासान, स्पा संचालक की लेबर ऑफिस में जोरदार पिटाई, कौन सच्चा, कौन झूठा?

    रिश्वत और अस्मत पर घमासान, स्पा संचालक की लेबर ऑफिस में जोरदार पिटाई, कौन सच्चा, कौन झूठा?

  • राजस्थान के इस सरकारी अस्पताल में नवजातों और प्रसूताओं पर दौड़ते हैं चूहे, काट लेते हैं अंगुली

    राजस्थान के इस सरकारी अस्पताल में नवजातों और प्रसूताओं पर दौड़ते हैं चूहे, काट लेते हैं अंगुली

  • NSUI प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा RSMSSB VDO पेपर लीक केस में गिरफ्तार, 15-15 लाख में बेचा पर्चा

    NSUI प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा RSMSSB VDO पेपर लीक केस में गिरफ्तार, 15-15 लाख में बेचा पर्चा

  • RSMSSB VDO Exam 2021: सिरोही में आज और कल बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट, रोडवेज में फ्री में कर सकेंगे सफर

    RSMSSB VDO Exam 2021: सिरोही में आज और कल बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट, रोडवेज में फ्री में कर सकेंगे सफर

  • गहलोत खेमे के MLA संयम लोढ़ा ने बोला पायलट कैम्प पर हमला, कहा- 'खेला होबे' तो पंचर ही रहेगा

    गहलोत खेमे के MLA संयम लोढ़ा ने बोला पायलट कैम्प पर हमला, कहा- ‘खेला होबे’ तो पंचर ही रहेगा

  • Rajasthan Weather Alert: माउंट आबू-सीकर में बर्फ के साथ शीतलहर, जयपुर-जोधपुर समेत 24 जिलों में बढ़ी ठंड

    Rajasthan Weather Alert: माउंट आबू-सीकर में बर्फ के साथ शीतलहर, जयपुर-जोधपुर समेत 24 जिलों में बढ़ी ठंड

  • CDS बिपिन रावत का था राजस्थान से आध्यात्मिक कनेक्शन, आबूरोड में 2 दिन की थी साधना

    CDS बिपिन रावत का था राजस्थान से आध्यात्मिक कनेक्शन, आबूरोड में 2 दिन की थी साधना

  • Seema Jakhar Bribe Case: 10 लाख रुपये की डील मामले में फरार तस्कर गिरफ्तार, अब होंगे बड़े खुलासे

    Seema Jakhar Bribe Case: 10 लाख रुपये की डील मामले में फरार तस्कर गिरफ्तार, अब होंगे बड़े खुलासे

  • बर्खास्त लेडी इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ ने लिये 7 फेरे, जमकर किया डांस, पुलिस बता रही फरार

    बर्खास्त लेडी इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ ने लिये 7 फेरे, जमकर किया डांस, पुलिस बता रही फरार

  • सीमा जाखड़ को 10 लाख रुपये पहुंचाने वाला दलाल आया पुलिस गिरफ्त में, तस्कर की तलाश जारी

    सीमा जाखड़ को 10 लाख रुपये पहुंचाने वाला दलाल आया पुलिस गिरफ्त में, तस्कर की तलाश जारी

  • बर्खास्त लेडी इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ आज लेगी 7 फेरे,  2 दिन पहले की गई थी पुलिस सेवा से 'टर्मिनेट'

    बर्खास्त लेडी इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ आज लेगी 7 फेरे, 2 दिन पहले की गई थी पुलिस सेवा से ‘टर्मिनेट’

Tags: Bribe news, Crime News, Rajasthan latest news, Sirohi news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj