बिग बॉस फिनाले में अंकिता-मन्नारा आए आमने-सामने, एक दूसरे पर साधा निशाना, बारिश में डांस परफॉरमेंस से मचाया तहलका

नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 17’ के फिनाले की शुरुआत हो चुकी है. फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स- अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण शेट्टी हैं. इन पांचों कंटेस्टेंट्स के फैंस सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के जीतने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अब बस कुछ ही घंटों में सबको पता चल जाएगा कि ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी कौन ले जाता है. अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा ‘बिग बॉस 17’ की शुरुआत से ही दुश्मन बनी हुई हैं और शो के पूरे सीजन के दौरान दोनों ने पूरी शिद्दत से अपनी इस दुश्मनी को निभाया है.
अब ‘बिग बॉस 17’ के फिनाले में अंकित अलोखंडे और मन्नारा चोपड़ा एक बार फिर आमने-सामने आ गई हैं. जियो सिनेमा द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे बारिश में डांस फेस ऑफ करते दिख रही हैं. ये दोनों एक्ट्रेस डांस की शुरुआत से पहले अपना धमाकेदार इंट्रो भी देती हैं.
छाया डांस वीडियो
वीडियो में मन्नारा चोपड़ा कहती हैं, ‘मेरी वाइब से होती है सबको जेलसी, कॉल आउट करती हूं सबकी हिपोक्रेसी, इंडिविजुअलिटी इस माई गेम एंड मन्नारा इस माई नेम’. वहीं अंकिता कहती हैं, ‘रिश्ते निभाती हूं चाहे नफरत के हों या प्यार के, दिल से खेला है हमेशा, बचना मेरे वार से’. इस धमाकेदार इंट्रोडक्शन के बाद दोनों बारिश में ‘पर्दा पर्दा’ पर डांस फेस ऑफ करते दिखती हैं. इन दोनों एक्ट्रेसेज का डांस सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
.
Tags: Ankita Lokhande, Bigg boss, Entertainment
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 19:07 IST