ग्राहकों को लुभाने के लिए डाली सड़क, जेडीए ने साधी चुपी | jaipur news JDA news JMC

—जगदम्बा नगर में निर्माणाधीन फ्लैट को बेचने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र में बिछा दी सड़क
जयपुर
Published: December 21, 2021 07:46:52 pm
जयपुर। पृथ्वीराज नगर के धावास रोड पर हाइटेंशन लाइन के नीचे सड़क बिछाने के मामले में जेडीए ने चुपी साध रखी है। क्योंकि पिछले सप्ताह भर से दो किमी के हिस्से में जमीन को सही करने का काम चल रहा था। पहले ग्रेवल की सड़क डाली गई और उसके बाद डामर की सड़क बना दी। जेडीए जोन—10 के अभियंताओं ने आंखें मूंद रखीं और बिल्डर निजी स्तर पर सड़क बनाने का काम करता रहा।
हालांकि, पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद जेडीए जोन—10 की अभियंता शाखा सक्रिय हुई। मौके पर कनिष्ठ अभियंता पहुंचे। रिपोर्ट तैयार की और उसके बाद आलाधिकारियों को रिपोर्ट बनाकर दी। रिपोर्ट पर गौर करें तो इस सड़क को अवैध माना है। प्रवर्तन शाखा को भी एक यूओ नोट भेजा गया है। जिसमें कार्रवाई के लिए लिखा है। हालांकि, इस तरह से प्रतिबंधित क्षेत्र में निजी स्तर पर सड़क बनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने का भी नियम है।

ग्राहकों को लुभाने के लिए डाली सड़क, जेडीए ने साधी चुपी
बन रहे 40 से अधिक फ्लैट
—जगदम्बा नगर में एक भूखंड में 40 से अधिक फ्लैट का निर्माण हो रहा है। यहां दिन भर ग्राहकों की आवाजाही रहती है। सड़क की दिक्कत को दखते हुए बिल्डर ने अपने पैसेे से ही सड़क का निर्माण करवा दिया। जेडीए की टीम मौका निरीक्षण के लिए जब पहुंची तो उसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया।
—करीब दो वर्ष पहले करणी पैलेस पर रोड पर जयपुर नगर निगम के सिविल लाइन्स जोन हाइटेंशन लाइनों के नीचे सड़क बिछा दी थी, उस समय जेडीए ने प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी कर ली थी, लेकिन राजनीतिक दखल के चलते मामला रफा—दफा हो गया था।
अगली खबर