Rajasthan
Plant nursery opened in the courtyard of the house – हिंदी

03
बृजेश पंवार के इस गुलमोहर-द गार्डन बुटीक में स्नोबश प्लांट, फाइकस, अरेका पाम, चामेदोरिया पाम और कैक्टस की वैरायटी वाले पौधे लगे हुए हैं, जिन्हें वह इंडोर और आउटडोर दोनों तरह के प्लांट्स के रूप में रखती हैं. पौधों के साथ बृजेश पंवार ग्राहकों को देखभाल के लिए टिप्स भी देती हैं और वे मिनिएचर गार्डन के अलावा पौधे और सब्जी के बीजों की होम डिलीवरी भी करती हैं.