Entertainment
टूट जाएगी Seema Haider और Sachin की शादी! पाकिस्तानी पति ने लिया ये बड़ा एक्शन | seema haider sachin meena maariage in danger pakistani husband registered FIR

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति ने क्या आरोप लगाया?
सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर अभी पाकिस्तान में ही रहता है, इसलिए उसने सीमा और सचिन पर केस दर्ज करने के लिए भारतीय वकील मोमिन मलिका को हायर किया। उनके जरिए गुलाम हैदर ने सीमा और सचिन के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए नोएडा कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। अब मोमिन मलिक नोएडा कोर्ट में इस मामले की पैरवी करेंगे।
यह भी पढ़ें
सीमा हैदर ने खेली ऐसी होली कि शर्म से लाल हो गए सचिन, वीडियो वायरल
फिलहाल इस मामले पर कोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी करते हुए 18 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें
50 की उम्र में Malaika Arora हुईं प्रेग्नेंट! 7 साल पहले हो चुका है तलाक, देखें Viral फोटो
आपको बता दें कि सीमा हैदर ने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के साथ तलाक नहीं लिया है। ऐसे में उसकी सचिन के साथ शादी मान्य नहीं है। इसलिए अब केस के बाद दोनों के रिश्ते के बीच तलवार लटकी है।