National
India’s Uttarakhand uttarkashi tunnel rescued operation government will give a reward of Rs 50-50 thousand to rat miners | श्रमवीरों को बचाने वाले रैट माइनर्स ने लगाई जान, अब उत्तराखंड सरकार देगी 50-50 हजार रुपए का ईनाम

नई दिल्लीPublished: Nov 29, 2023 10:45:57 pm
Uttarakhand uttarkashi tunnel rescued operation : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग से श्रमवीरों की जान बचाने वाले रैटमाइनर्स को लेकर उत्तराखंड सरकार 50-50 हजार का ईनाम देगी।
Uttarakhand uttarkashi tunnel rescued operation : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग से 17वें दिन निकाले गए श्रमवीरों की सेहत बेहतर है। इस समय भी वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं। इस बीच श्रमवीरों की जान बचाने वाले रैटमाइनर्स को लेकर उत्तराखंड सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है। एक साथ 41 जिंदगियों को जीवनदान देने वाले प्रत्येक रैट माइनर्स को सरकार 50-50 हजार का ईनाम देगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैट माइनर्स का धन्यवाद करते हुए मैन्युअल खुदाई करने वालों की भूरि भूरि प्रशंसा की है।