T20 World Cup 2024: भारत- पाकिस्तान मैच कितने बजे से खेला जाएगा? सुपर संडे का ब्लॉकबस्टर मुकाबला यहां देखें न्यूयॉर्क से लाइव

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में दोनों टीमें 9 जून को भिड़ रही हैं. आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच जीतकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं वहीं यूएसए से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान का मनोबल गिरा हुआ है. बावजूद इसके टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करेगी. टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को एक सप्ताह हो गए. इस दौरान कई बड़े उलटफेर देखने को मिले. टीम इंडिया लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सुपर 8 के लिए मजबूती से कदम बढ़ाना चाहेगी. न्यूयॉर्क से इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ग्रुप के सभी चारों मैच न्यूयॉर्क में ही खेलेगी. आंकड़ों की बात करें तो भारतीय टीम का विश्व कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमें 7 बार टकरा चुकी हैं जहां टीम इंडिया को सिर्फ एक मैच में हार मिली है. पाकिस्तान के लिए यह मैच करो मरो की तरह है. भारत के खिलाफ हार उसकी सुपर 8 में पहुंचने कर उम्मीदों को धूमिल कर सकती है.
कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला?
रविवार (9 जून 2024) को टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
कितने बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा?
भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से भारत और पाकिस्तान की टीमें टकराएंगी.
कहां खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच?
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर स्थित नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें उतरेंगी.
इंडिया-पाकिस्तान मुकाबले को न्यूयॉर्क से भारत में लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
इंडिया-पाकिस्तान मुकाबले को न्यूयॉर्क से भारत में लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं जबकि मोबाइल पर फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप पर देख सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 16:47 IST