Rajasthan
Road accident in Ringas Jaipur, 2 dead | काश ट्रॉमा सेंटर चालू होता तो बच जाती दो जान, सरकारों की उदासीनता छीन रही लोगों की जिंदगी

जयपुरPublished: Dec 19, 2023 12:52:57 pm
Road accident in Ringas: कस्बे के राजकीय समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में बना ट्रॉमा सेंटर यदि चालू होता तो शायद सड़क हादसे में घायल दो लोगों की जान बच सकती थी। लेकिन दोनों घायलों ने रींगस से रेफर करने के बाद जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया
Road accident in Ringas: कस्बे के राजकीय समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में बना ट्रॉमा सेंटर यदि चालू होता तो शायद सड़क हादसे में घायल दो लोगों की जान बच सकती थी। लेकिन दोनों घायलों ने रींगस से रेफर करने के बाद जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। यह पहला हादसा नहीं है जब इस तरीके से घायलों की बीच राह में जान गई हो, इससे पहले भी सैकड़ों बार सड़क हादसों में घायल होने पर इलाज के लिए रैफर करने के बाद घायलों ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।