National
Taj Mahal 3rd Most Visited Tourist Place on Google Street View | ताजमहल गूगल स्ट्रीट व्यू पर तीसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पर्यटन स्थल, जानिए आप कैसे इस फीचर का कर सकते हैं यूज
आपको बता दें कि इस फीचर को गूगल ने 2007 में लांच किया था, जो समय के साथ और अच्छा होता जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार गूगल इसमें दिखाए जाने वाले जगहों की सेटेलाइट के द्वारा वीडियो और फोटो लेता है, जिसे स्ट्रीट व्यू में कन्वर्ट करके सभी को दिखाता है। इसे गूगल समय-समय पर अपडेट भी करता रहता है। हालांकि सिक्योरिटी रीजन की वजह से गूगल स्ट्रीट व्यू में कई जगह नहीं दिखाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें
थम नहीं रहा ताजमहल पर विवाद, अब मुगल वंशज लेकर पहुंचे शिकायत, जानें क्या है आखिर मामला
Google स्ट्रीट व्यू में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले देश
गूगल ने Google स्ट्रीट व्यू में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले देशों के नाम भी जारी किए हैं, जिसमें पहले स्थान पर इंडोनेशिया है और दूसरे स्थान पर यूके है।
1.इंडोनेशिया
2.संयुक्त राज्य अमेरिका
3.जापान
4.मेक्सिको
5.ब्राजील
6.स्पेन
7.इटली
8.ताइवान
9.फ्रांस
10.यूके
आप कैसे इस फीचर का कर सकते हैं यूज
Google स्ट्रीट व्यू फीचर के द्वारा आप भी अपनी मनपसंद जगहों के बारे में देख सकते हैं। इस फीचर का यूज आप मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट किसी में भी कर सकते हैं। अगर आप इसे मोबाइल पर यूज करना चाह रहे हैं तो आपको सबसे पहले Google Maps ऐप्लिकेशन में जाना है। इसके बाद उस जगह को सर्च करना है जहां का आप Google स्ट्रीट व्यू देखना चाहते हैं। इसके बाद कई मैन्यू आएगे, जिसमें से आपको स्ट्रीट व्यू आइकॉन वाले मैन्यू पर किल्क करना है। इसके बाद आपको उस जगह का Google Map में स्ट्रीट व्यू दिखने लगेगा।
2.संयुक्त राज्य अमेरिका
3.जापान
4.मेक्सिको
5.ब्राजील
6.स्पेन
7.इटली
8.ताइवान
9.फ्रांस
10.यूके
आप कैसे इस फीचर का कर सकते हैं यूज
Google स्ट्रीट व्यू फीचर के द्वारा आप भी अपनी मनपसंद जगहों के बारे में देख सकते हैं। इस फीचर का यूज आप मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट किसी में भी कर सकते हैं। अगर आप इसे मोबाइल पर यूज करना चाह रहे हैं तो आपको सबसे पहले Google Maps ऐप्लिकेशन में जाना है। इसके बाद उस जगह को सर्च करना है जहां का आप Google स्ट्रीट व्यू देखना चाहते हैं। इसके बाद कई मैन्यू आएगे, जिसमें से आपको स्ट्रीट व्यू आइकॉन वाले मैन्यू पर किल्क करना है। इसके बाद आपको उस जगह का Google Map में स्ट्रीट व्यू दिखने लगेगा।