Take free hockey training from here, you will become a great player

अंकित राजपूत / जयपुर: पेरिस ओलम्पिक चल रहा हैं. भारतीय हॉकी टीम ने इस बार भी अपने शानदार खेल का जलवा बिखेरते हुए कांस्य पदक जीत लिया हैं. ऐसे देशभर में हॉकी को लेकर खूब उत्साह हैं और अब बहुत सारे लोग भी हॉकी खेलना चाहते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए एक सुनहरा मौका हैं हॉकी सीखने का, आपको बता दें जयपुर में स्थित प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह स्टेडियम में हॉकी की फ्री ट्रेनिंग दी जाती हैं, जहां से अब तक सैकड़ों खिलाड़ियों ने हॉकी की ट्रेनिंग ली हैं और हॉकी में लगातार आगे बढ़ रहें हैं, सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्यस्तरीय बेहतरीन मैदान, कोच और सुविधाएंओ के साथ बच्चों को हॉकी की ट्रेनिंग दी जाती हैं, जिसे लेने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. साथ ही स्टेडियम में हॉकी के साथ अन्य 10 से भी अधिक खेलों की ट्रेनिंग बिल्कुल फ्री हैं.
यहां खेलकर आप भी बन सकते हैं हॉकी के चैंपियनआपको बता दें अगर कोई भी हॉकी खेल में दिलचस्पी रखता हैं और वह हॉकी खेलना चाहता हैं वह सीधे सवाई मानसिंह स्टेडियम के हॉकी ग्राउंड पर जाकर सीधे वहां मौजूद कोच से बात कर सकता हैं और ट्रेनिंग के लिए बस एक फार्म भरना होता हैं और उसके बाद हॉकी की ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं, आपको बता दें यहां का हॉकी ग्राउंड बिल्कुल हाई क्लास हैं जो सिंथेटिक रूप में बना हुआ हैं, यहां सिर्फ हॉकी की ट्रेनिंग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने लिए स्टीक और अन्य एक्यूपमेंट जो हॉकी मैच जरूरी होते हैं बस खिलाड़ियों को खुद से ही लाना हैं. बाकी मैदान के अलावा सभी सुविधाएं यहां मौजूद रहती हैं.
यहां से निकले हैं कई बेहतरीन खिलाड़ीआपको बता दें सवाई मानसिंह स्टेडियम में वर्षों से हॉकी की मुफ्त ट्रेनिंग दी रही हैं, जिसके बाद से यहां के बहुत सारे खिलाड़ियों ने जिला और राज्यस्तरीय के साथ कई जूनियर प्रतियोगिताएं जीती हैं, आपको बता दें यहां हॉकी की ट्रेनिंग सिर्फ सुबह-शाम ही दी जाती हैं, रोजाना यहां खिलाड़ी 6 से 7 घंटे तक हॉकी की ट्रेनिंग लेते हैं, जिसमें यहां मौजूद कोच हॉकी खेल से जुड़ी सभी ट्रेनिंग देते हैं, यहां छोटे बच्चों से लेकर सीनियर खिलाड़ी सब एकसाथ हॉकी की ट्रेनिंग और मैच खेलते हैं जिससे यहां का माहौल शानदार रसता हैं, यहां हॉकी की ट्रेनिंग लेने वाले खिलाड़ियों को नियमित रूप से ट्रेनिंग के लिए आना जरूरी हैं साथ ही खेल के प्रति अनुशासन रखने वाले खिलाड़ियों को हि यहां ट्रेनिंग दी जाती हैं.
Tags: Hockey News, Jaipur news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 13:58 IST