बार-बार एसिडिटी की दवा लेना भी नुकसानदायक, इन बीमारियों का बढ़ सकता है खतरा ! ऐसे पाएं छुटकारा
Acid Reflux Pills Harmful Effects: आज के जमाने में एसिड रिफ्लक्स की समस्या बेहद कॉमन हो गई है. मेडिकल की भाषा में इसे गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) भी कहा जाता है. इस कंडीशन में पेट का एसिड खाने की नली में वापस चला जाता है, जिससे जलन और असुविधा होती है. आमतौर पर इस समस्या का इलाज एंटी-एसिड दवाओं के माध्यम से किया जाता है. कई लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए रोज-रोज एंटी-एसिड पिल्स लेते हैं. हालांकि कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि एसिड रिफ्लक्स की दवाओं के कई गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं.
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक एसिड रिफ्लक्स की पिल्स बार-बार लेने से सेहत को गंभीर नुकसान हो सकते हैं. इन गोलियों से डिमेंशिया और हड्डियों से जुड़ी बीमारी ऑस्टोपोरियोसिस का खतरा बढ़ सकता है. कई रिसर्च से पता चला है कि एसिड रिफ्लक्स के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं लंबे समय तक लेने पर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं और हड्डियों की कमजोरी का कारण बन सकती हैं. ये दवाएं शरीर में कैल्शियम के अवशोषण को प्रभावित कर सकती हैं, जिससे हड्डियां कमजोर हो जाती हैं. अगर आप पहले से ब्रेन या हड्डियों की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो अत्यधिक सावधानी बरतें.
कैसे पाएं इन गोलियों से छुटकारा?
एसिड रिफ्लक्स के इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं को प्रोटोन पंप इनहिबिटर्स (PPIs) कहा जाता है और इनका लंबे समय तक सेवन नहीं करना चाहिए. अब सवाल उठता है कि इन दवाओं को नहीं लिया जाए, तो एसिडिटी से छुटकारा कैसे मिलेगा? इसे लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि फाउंडोप्लिकेशन (fundoplication) नामक सर्जरी प्रोसेस से एसिड रिफ्लक्स से छुटकारा मिल सकता है. इस सर्जरी में पेट के ऊपरी हिस्से को मोड़कर इसे खाने की नली के चारों ओर लपेटा जाता है. इससे एसिड का वापस आना कम हो जाता है और मरीजों को दवा लेने की जरूरत नहीं पड़ती है. यह सर्जरी उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है, जिन्हें दवाओं से राहत नहीं मिल रही है या जो दवाओं के साइड इफेक्ट से बचना चाहते हैं.
क्या सर्जरी के भी होते हैं दुष्प्रभाव?
सर्जरी से भले ही एसिड रिफ्लक्स की समस्या को दूर किया जा सकता है, लेकिन सर्जरी के भी कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं. कुछ मरीजों को सर्जरी के बाद कुछ भी निगलने में परेशानी या गैस्ट्रिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप एसिड रिफ्लक्स की समस्या का सामना कर रहे हैं और दवाओं के साइड इफेक्ट को लेकर चिंतित हैं, तो आपको अपने डॉक्टर से मिलकर चर्चा करनी चाहिए. वे आपकी कंडीशन के अनुसार सही ट्रीटमेंट ऑप्शन बता पाएंगे. अपनी मर्जी से एसिड रिफ्लक्स की गोलियां भी लंबे समय तक नहीं लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- शरीर में दिखें ये 3 संकेत, तो समझिए हार्ट हो गया कमजोर ! भूलकर भी न करें नजरअंदाज, वरना आ जाएगी आफत
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 15:57 IST