Entertainment
तमन्ना भाटिया ने दिखाई गाने ‘आज की रात’ की शूटिंग की झलक, सरप्राइज बर्थडे केक से हुईं खुश, VIDEO वायरल
नई दिल्ली: तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो में तमन्ना कहती दिख रही हैं, ‘स्त्री को आइसक्रीम खाना पसंद है, आइसक्रीम बनना नहीं. शॉट कट होते ही शॉल के बिना रहना वाकई बहुत कठिन था. सच बोलूं तो डांस करते वक्त मैं खुद ही अपना बर्थडे भूल चुकी थी. लेकिन इन शानदार लोगों ने मेरा दिन इतना स्पेशल बना दिया.’
वीडियो में तमन्ना को बर्थडे केक काटते हुए भी दिखाया गया है. राजकुमार राव और अभिषेक बनर्जी ‘शेड्यूल रैप’ केक के साथ सेलिब्रेट करते भी देखे गए. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘वो रात से लेकर ‘आज की रात’ तक… मौसम बहुत ठंडा था, लेकिन लोगों का प्यार बहुत वॉर्म था. मेरे अब तक के सबसे अच्छे जन्मदिन में से एक.’