Rajasthan
Tamilnadu custodial violence probe against rajasthan ips balveer singh | प्लास से निकाले दांत, प्राइवेट पार्ट भी कुचला, राजस्थान निवासी आईपीएस की करतूत

जयपुरPublished: Nov 11, 2023 08:20:10 pm
राजस्थान के मूल निवासी आईपीएस बलवीर सिंह पर तमिलनाडु सरकार ने दी मुकदमा चलाने की अनुमति, तिरुनेलवेली हिरासत में यातना मामला, दस लोगों ने लगाया था हिरासत में प्लास से दांत तोड़ने का आरोप, दो लोगों के प्राइवेट पार्ट को भी था कुचला
तमिलनाडु सरकार ने आधिकारिक तौर पर निलंबित आईपीएस अधिकारी बलवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। तिरुनेलवेली जिले में 10 लोगों ने 27 मार्च को दस लोगों ने यह आरोप लगाया था कि सहायक पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह (अम्बासमुद्रम पुलिस सब-डिवीजन) ने प्लास का इस्तेमाल कर उनके दांत निकालकर यातना दी और दो लोगों के अंडकोष को कुचल दिया। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सीबी-सीआइडी जल्द ही आरोप पत्र दाखिल कर देगी।