Rajasthan

तांत्रिक ने लगाया महिला को 2.5 करोड़ का फटका, फिर सट्टा और ऑनलाइन गेमिंग में कर दिया निवेश – Tantrik defrauded 2 crore Rupees and jewelry from woman in Ajmer Invested in betting and online gaming police shocked

अशोक सिंह भाटी.

अजमेर. अजमेर की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने महिला की परेशानियां दूर करने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर सट्टे और ऑनलाइन गेमिंग में पैसा लगाने वाले तांत्रिक खादिम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस ने आरोपी से ठगी का 160 ग्राम सोना भी बरामद किया है. पकड़ा गया आरोपी तांत्रिक करीब तीन साल से महिला के संपर्क में था. पहले वह महिला की परेशानी दूर करने के नाम और बाद में उसे डरा धमकाकर ठगी करता गया.

केस का खुलासा करते हुए अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि 13 मई 2024 को क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के नवाब की बेड़ा निवासी पीड़िता पायल गुरुनानी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने बताया कि वह किसी पारिवारिक समस्या के चलते तांत्रिक से मिली थी. उसने उसे लगातार डरा धमकाकर करोड़ों रुपये ठग लिए और अब वह उसे और परेशान कर रहा है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पीड़िता के जेवर पर गोल्ड लोन भी ले लियाजांच में सामने आया कि तारागढ़ का रहने वाला खादिम सैयद मसीयत हुसैन ने परिवादी पायल के लाखों रुपये और करोड़ों के जेवर ऐंठ कर खुद जल्दी करोड़पति बनने के फेर में सट्टे और ऑनलाइन गेमिंग में लगा दिए. इससे उसे नुकसान हो गया और वह वापस पैसे नहीं लौटा पाया. उसने पीड़िता के जेवर मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर गोल्ड लोन भी ले लिया. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस तांत्रिक की कुंडली खंगाल रही हैपुलिस ने तांत्रिक से 160 ग्राम सोने के आभूषण भी बरामद किए हैं. पुलिस तांत्रिक की कुंडली खंगाल रही है. पता लगाया जा रहा है कि वह किस-किस से संपर्क में रहा है. पुलिस पड़ताल में यह भी सामने आया कि आरोपी  तांत्रिक खादिम मसीयत हुसैन 2021-22 से ही परिवादी के संपर्क में था. उसने महिला को तांत्रिक विद्या का हवाला देकर डरा धमका कर करोड़ रुपये ऐंठ लिए.

तांत्रिक को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगाबाद में उसने पीड़िता से ऐठें गए करीब ढाई करोड़ रुपये ऑनलाइन गेमिंग और सट्टे में लगा दिए. दूसरी तरफ पीड़िता तांत्रिक के फेर में फंसने के चक्कर में नगदी और ज्वेलरी खो बैठी और पहले से ज्यादा परेशान हो गई. बहरहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण को लेकर सभी पहलुओं की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

Tags: Ajmer news, Crime News, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 16:59 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj