बैल को भीषण गर्मी से बचाने के लिए लगाया तिरपाल:जयपुर में राहत के लिए सड़कों पर छोड़ी जा रही पानी की फुहार; आज भी ऑरेज अलर्ट

निराला समाज जयपुर।

जयपुर में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं, लोग गर्मी से बचने के लिए अलग-अलग उपाय कर रहे हैं। प्रशासन सड़कों पर स्मोक गन की मदद से पानी का छिड़काव कर रही है। वहीं, लोग जानवरों को भी गर्मी से बचाने की कोशिश में जुटे हैं। एक तरबूज बेचने वाले ने अपने बैल को गर्मी से बचाने के लिए ठेला गाड़ी पर तिरपाल का शेड बनाया है।
वहीं, जयपुर में रात का तापमान 33.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। दो प्रदेश में दूसरे नंबर में सबसे गर्म रात रही। इससे ज्यादा तापमान कोटा में रिकॉर्ड किया गया।
इससे पहले सोमवार दिन में भी जयपुर में गर्मी ने 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। राजधानी जयपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री पहुंच गया, जो मई माह में 10 साल का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा। यह औसत से 4.6 डिग्री ज्यादा रहा। इससे पहले 19 मई 2016 को जयपुर में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री दर्ज किया गया था।

जयपुर में चौराहों पर ग्रीन शेड लगाए गए
जयपुर में त्रिपोलिया गेट चौराहे सहित अधिकांश जगह ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन शेड लगाए गए है और कई जगह चिन्हित करकके लगाए जाने की तैयारी है। इससे सिग्नल पर खड़े दुपहिया वाहनों सहित अन्य वाहनों में सवार लोगों को तेज धूप से बड़ी राहत मिल रही है।

जयपुर में तेज धूप और लू के थपेड़ों ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। आज भी तेज धूप और लू आम जनता को परेशान करेगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दिन के साथ रात में भी गर्म हवाएं आम आदमी को परेशान कर सकती है।
भारतीय मौसम केंद्र के अनुसार राजधानी जयपुर में भीषण गर्मी का दौर अगले 24 घंटे तक जारी रहेगा। आज (मंगलवार) जयपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 29 मई को जयपुर के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है।
जयपुर में पिछले दिन पांच दिन का तापमान
तारीख | तापमान |
27 मई | 46.4 डिग्री |
26 मई | 45.6 डिग्री |
25 मई | 43.8 डिग्री |
24 मई | 42.8 डिग्री |
23 मई | 44.0 डिग्री |
रात का पारा 33.3 डिग्री पहुंचा
जयपुर में रात का पारा 33.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। जो पूरे राजस्थान में दूसरे नंबर पर रहा। जयपुर से ज्यादा तापमान कोटा का रहा। कोटा में तापमान 35.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
बैल को गर्मी से बचाने के लिए अनोखा तरीका
जयपुर के अजमेर रोड पर तरबूज बेचने वाले फुटकर व्यापारी मुकेश ने अपने बैल को बचाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने बैल के ऊपर तिरपाल लगाया है। इसकी छांव से जानवर को राहत मिल रही है।
गर्मी से राहत के लिए छोड़ी जा रही पानी की फुहार
- जयपुर में भीषण गर्मी के चलते घाट गेट इलाके में स्मोक गन से पानी की फुहार थोड़ी जा रही है। इससे सड़क पर चलने वाले लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
- बता दें कि इस मशीन निकालने वाली पानी की फुहार से हवा में फैले मिट्टी और पॉल्यूशन के कण जमीन पर आ जाते हैं। इससे न सिर्फ वातावरण शुद्ध होता है। साथ ही तापमान में भी गिरावट आती है।
जयपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक रह सकता है
- 30 और 31 मई को भी जयपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक रह सकता है। हालांकि जून के पहले सप्ताह में जयपुर में तेज हवा के साथ बादलों की आवाजाही शुरू होगी।
- इसके साथ ही प्री मानसून की बारिश लगातार बढ़ती गर्मी से राहत भी दे सकती है।