Rajasthan
Taxi Way Start On Jaipur Airport now 24 Aircraft Will Land In One Hour No Jaam In Election 2023 | Rajasthan Assembly Election 2023: हवाईअडडे पर नहीं लगेगा जाम टैक्सी वे शुरू, अब एक घंटे में उतरेंगे 24 विमान
जयपुरPublished: May 19, 2023 08:30:43 am
Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव 2023 से पहले जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे से राहत की खबर है। अब एक घंटे में यहां से 20 से 24 विमान आ-जा सकेंगे। इससे हवाईअडडे पर व्यस्त समय में लगने वाला जाम अब नहीं लगेगा।
aircraft
Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव 2023 से पहले जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे से राहत की खबर है। अब एक घंटे में यहां से 20 से 24 विमान आ-जा सकेंगे। इससे हवाईअडडे पर व्यस्त समय में लगने वाला जाम अब नहीं लगेगा। राजनीतिक कार्यक्रम के कारण कई बार यात्रियों के विमान अटक जाया करते थे। इससे न केवल समय में दो सेे तीन मिनट की बचत होगी बल्कि ईंधन भी बचेगा। गौरतलब है कि चुनाव के समय विमान और हेलीकॉप्टर की आवाजाही काफी बढ़ जाती है।