TB Free India: झुंझुनूं में टीबी उन्मूलन के लिए पायलट प्रोजेक्ट, 2025 तक टीबी मुक्त बनेगा भारत, लोगों से अभियान को सफल बनाने की अपील

Last Updated:March 21, 2025, 14:25 IST
TB Free India: टीबी मुक्त अभियान के तहत लोगों को आसानी से वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ‘टीबी विन’ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है. झुंझुनूं जिले में अब तक 83 हजार से अधिक लोगों ने इस ए…और पढ़ेंX
झुंझुनूं में टीबी उन्मूलन के लिए किया जा रहा है प्रभावी काम, पायलट प्रोजेक्ट के
हाइलाइट्स
झुंझुनूं में टीबी उन्मूलन के लिए एडल्ट वैक्सीनेशन अभियान शुरू’टीबी विन’ ऐप से 83 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य
झुंझुनूं . टीबी उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए झुंझुनूं जिले में एडल्ट वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई है. यह प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया है. इसके तहत टीबी के उच्च जोखिम वाले वयस्कों को टीका लगाया जा रहा है. इस अभियान का शुभारंभ झुंझुनूं के गांधी चौक स्थित अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से किया गया.
अभियान को सफल बनाने और सहयोग देने की अपीलइस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय आर्य और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और जनता से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की है.
2025 तक टीबी मुक्त बनेगा भारत भारत सरकार वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने झुंझुनूं जिले को टीबी वैक्सीनेशन अभियान के लिए चुना है, ताकि टीबी के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत किया जा सके. यह अभियान उन वयस्कों के लिए है, जो टीबी संक्रमण के अधिक जोखिम में है. इनमें पिछले पांच वर्षों में टीबी का इलाज ले चुके मरीज, टीबी रोगियों के संपर्क में रहने वाले, धूम्रपान करने वाले, मधुमेह से पीड़ित और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं.
83 हजार से अधिक लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन इस अभियान के तहत लोगों को आसानी से वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ‘टीबी विन’ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है. झुंझुनूं जिले में अब तक 83 हजार से अधिक लोगों ने इस एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा लिया है और उन्हें निर्धारित समय पर टीका लगाया जा रहा है.
जिले भर में वैक्सीनेशन अभियान सफल बनाने के लिए जुटी टीम इस टीकाकरण के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि यह टीबी वैक्सीनेशन जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप जिला अस्पतालों और जिला अस्पताल में किया जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक स्तर पर टीमें गठित की हैं, जो जिले भर में वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में जुटी हैं.
टीबी मुक्त बनाने की दिशा में अहम कदम सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों, सामाजिक संगठनों और आम जनता से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह अभियान झुंझुनूं को टीबी मुक्त बनाने और देश को इस बीमारी से निजात दिलाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम है.
स्वस्थ जिला बन सके झुंझुनू भारत सरकार ने 2025 में टीबी को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य रखा है. झुंझुनूं में शुरू हुआ यह अभियान न केवल जिले के लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाएगा, बल्कि प्रदेश और देश को टीबी मुक्त बनाने में भी योगदान देगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम इस अभियान को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके और झुंझुनूं एक स्वस्थ जिला बन सके.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 14:25 IST
homelifestyle
2025 तक टीबीमुक्त बनेगा भारत, झुंझुनू में युद्धस्तर पर चल रहा उन्मूलन अभियान