सुबह-सुबह टिफिन बनाकर साथ ले गई टीचर, लंच ब्रेक में खाया मौत का निवाला, नहीं ले पाई अगली क्लास
आज के समय में जिंदगी का कोई भरोसा नहीं रहा है. कौन कब अपनी आखिरी सांसें गिन ले, कहा नहीं जा सकता. इसकी वजह है आज का लाइफस्टाइल. लोगों के जीने का तरीका इतना हेक्टिक हो गया है कि वो अपने हेल्थ की तरफ ध्यान ही नहीं दे पाते. इसका नतीजा हो रहा है कि लोगों को बेहद कम उम्र में ही कार्डिएक अरेस्ट तक आने लगे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ मांडल स्थित मेजा ग्राम के एक स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर के साथ.
मेजा गांव के कस्तूरबागांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रबोधक के पद पर कार्यरत टीचर सत्तू प्रजापति की क्लास लेने के दौरान मौत हो गई. सत्तू प्रजापति मोहन कॉलोनी में रहती थी. बताया जा रहा है कि सत्तू ने लंच ब्रेक में खाना खाया था. उसके बाद से ही उनकी तबियत बिगड़ने लगी थी. जैसे ही वो क्लास लेने गई, बेहोश हो गई.
खुद बनाया था लंचसत्तू प्रजापति घर से बना खाना ही लेकर स्कूल गई थीं. उन्होंने ब्रेक के दौरान खाना खाया. इसके बाद से उनकी तबियत नासाज होने लगी. ब्रेक के बाद जब सत्तू प्रजापति अगली क्लास लेने गई, वहां उनकी हालत खराब हो गई. सत्तू थोड़ी देर में बेहोश हो गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां थोड़ी देर में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.
आया था कार्डिएक अरेस्टबताया जा रहा है कि सत्तू प्रजापति को कार्डिएक अरेस्ट आया था. स्कूल से पहले उन्हें उप जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उन्हें भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल भेज दिया. यहां पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उनका चेकअप किया और फिर उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जिसमें मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट निकला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Tags: Cardiac Arrest, Government School, Shocking news, Teacher job
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 11:22 IST