Rajasthan

Teacher Respect And Security Pledge – शिक्षक सम्मान और सुरक्षा का संकल्प

शिक्षक दिवस मनाया

जयपुर। पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान और पुरस्कृत शिक्षक फोरम जिला इकाई जयपुर ने शिक्षक दिवस रविवार को डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल परिसर में स्थित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा को फूल मालाओं से सजाया । फोरम के पदाधिकारियों की ओर से प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पुरस्कृत फोरम के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित वर्चुअल राज्य स्तरीय शिक्षक समारोह का नहीं करने, शिक्षक दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित किये जाने वाले चयनित शिक्षकों के नामों की सूची जारी नहीं करने और शिक्षक दिवस की घटती महत्ता पर चर्चा की गई। अंत में शिक्षक सम्मान की सुरक्षा करने के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षकों ने संकल्प लिया। शर्मा ने बताया कि शिक्षक दिवस को यादगार बनाने के लिए डॉ. राधाकृष्णन प्रतिमा के समक्ष पौधारोपण भी किया गया।

शिक्षकों को मिला सम्मान
शिक्षा सम्मान काय्रक्रम का आयोजन
जयपुर।
शिक्षक दिवस पर झालाना डूंगरी विकास महासंघ की ओर से शिक्षा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालाना डूंगरी में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष किए गए कार्यों के लिए 5 शिक्षकों को सम्मान किया। इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष दिनेश चंद गुप्ता ने सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पार्षद दीपक असवाल, अजय डागर, डिप्टी असवाल, सीताराम वर्मा, राकेश असवाल,सोनम बैरवा, रेणु बैरवा, दिनेश बलाई, आदि गणमान्य लोग मौजूद थे

b0c19924-2010-4958-ba13-9937cbc2c346.jpg

सहायक प्रो. डॉ.मंजू बाघमार को मिला अवॉर्ड

जयपुर।
शिक्षक दिवस पर एसएस जैन सुबोध पीजी महिला महाविद्यालय में कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट की सहायक प्रोफेसर डॉ.मंजू बाघमार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान थार सर्वोदय संस्थान की ओर से जोधपुर में हुए 10वें प्रिंसिपल एंड टीचर्स अवॉर्ड.2021 सेरेमनी में दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ख्यातिनाम मोटिवेशनल स्पीकर पंडित विजयशंकर मेहता थे, जिन्होंने सभी शिक्षकों को अवॉर्ड प्रदान किए। इस दौरान राज्य भर से 60 शिक्षकों का सम्मान किया गया।

राधाकृष्णन शिक्षक संघ ने किया शिक्षकों का सम्मान
शिक्षक दिवस मनाया
जयपुर।
राधाकृष्णन शिक्षक संघ व शिक्षिका सेना ने विनोबा भावे ज्ञान मंदिर में शिक्षक दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रवीण अग्निहोत्री थीं। संघ के जयपुर जिला अध्यक्ष कैलाश सैन ने बताया कि इस अवसर पर 50 शिक्षक शिक्षिकाओं को सागर मीणा, अनीता तंवर, वंदना शुक्ला,अंजू चौहान, निशा भार्गव, कविता,निर्मल चोपड़ा, सीमा माथुर, मधुलिका नुवाद, अनीता तंवर, प्रीति प्रधान, छाया अग्रवाल,दिनेश शर्मा, रामस्वरूप यादव, जया पारीक, निशा भार्गव, प्रेमलता सारस्वत, मधु,डोली शर्मा, पिंकी जैन, बनवारी शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सोनिया यादव, गंगा शर्मा, रितु ,भंवर,श्रवण सैनी, कम्मो मीणा, उर्मिला मीणा,आशा अटल, हरिनारायण शर्मा,रामेश्वर बैरवा, वृंदा,सुरेंद्र चौधरी, धनश्री,संगीता श्रृंगी,बनवारी,संजू ,चेतना,पूनम मिश्रा,मुरारी शर्मा, राकेश जांगिड़ माधव अग्रवाल आदि का सम्मान किया गया। अंत में संगठन की ओर से प्रेमलता सारस्वत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

5b479f49-ce68-46d7-a8e8-ad3c792bc552.jpg

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj