Mexico: 26 killed in horrific road accident | मेक्सिको : रोड एक्सीडेंट में 26 की मौत, जानिए कितना भीषण था हादसा
जयपुरPublished: May 15, 2023 12:14:22 pm
Mexico Road Accident: मेक्सिको में रविवार को एक हाईवे पर भीषण रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इसमें 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं।
Mexico Road Accident
दुनियाभर में आए दिन रोड एक्सीडेंट के कई मामले सामने आते हैं। रोड सेफ्टी हर देश में काफी अहम है पर अक्सर ही इसमें चूक होने से रोड एक्सीडेंट के मामले देखे जाते हैं। हाल ही में मेक्सिको (Mexico) में इसी तरह के एक रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया। रविवार को मेक्सिको के एक हाईवे पर भीषण रोड एक्सीडेंट देखने को मिला। यह एक्सीडेंट देश के उत्तरी राज्य तमुलिपास (Tamaulipas) में राजधानी स्यूदाद विक्टोरिया (Ciudad Victoria) और ज़रागोज़ा (Zaragoza) के बीच एक हाईवे पर एक सेमी ट्रक-ट्रेलर और पैसेंजर वैन के बीच हुआ। रोड एक्सीडेंट इतना भीषण था कि इससे वैन में मौके पर ही आग लग गई।